
नरसिंहगढ़ के वार्ड नंबर तीन मनिहार मोहल्ले में तेंदुए का मूवमेंट दिखाई दिया, सुरक्षा के लिए रातों रात जाग रहे रहवासी
पिछले दिनों किले के पीछे पहाड़ी पर दिखाई दिया था तेंदुआ लोगों में भय का माहौल
राजगढ़ संवाददाता मोहित नाहर
मो.न. 7415760153
नरसिंहगढ़ के वार्ड तीन के मनिहार मोहल्ला में पिछले एक सप्ताह से तेंदुए का मूवमेंट है । इससे लोग डरे हुए हैं और सुरक्षा के लिए रातों को जाग रहे हैं। इसकी सूचना वन विभाग को भी दी है । विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और तेंदुए की छेड़खानी ना करने के लिए कहा है। इसकी शुरुआत पिछले सप्ताह सूरजपोल क्षेत्र में किले की पहाड़ी पर तेंदुए के दिखने के साथ हुई थी। गिंजी टोल की पहाड़ी पर तेंदुए को घूमते हुए सैकड़ों लोगों ने देखा था और उसकी फोटो और वीडियो भी वायरल हुई थी। इसके दो दिन बाद ही पहाड़ी के नीचे वाले दूसरे हिस्से में मनिहार मोहल्ले में लोगों ने तेंदुए जैसे एक अजीब जानवर को देखे जाने की बात कही है ।शनिवार रात को एक घर के पास उसके पैरों के निशान भी मिले। इसके पहले पिछले दो-तीन महीनों से बड़े महादेव की पहाड़ी पर भी तेंदुए का मूवमेंट देखा गया। 2 साल पहले एक मादा तेंदुआ ने चिड़ी खो अभयारण्य में बच्चे दिए थे और उनकी सुरक्षा के लिए वह उन्हें नगरीय क्षेत्र से सटे जंगलों में ले आई थी। तब तीनों तेंदुए नगर के कई हिस्सों में देखे गए थे। माना जा रहा है कि वही बच्चे अब बड़े हो गए हैं और महादेव , किला आदि पहाड़ियों पर उन्होंने अपना आवास बना लिया है।

टीन शेड पर कूदने की आवाज आई
मनिहार मोहल्ले के लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब तीन चार बजे के बीच एक घर के टीन शेड पर किसी के कूदने की आवाज आई। जब घर के लोगों ने बाहर निकल कर देखा तो एक बड़ा अजीब जानवर दिखा। जिसे देखकर वे डरकर अंदर चले गए। इसके बाद लोग सुबह तक जागते रहे। शनिवार को भी एसी ही आवाजों के साथ जानवर फिर देखा गया। एक घर के बाहर उसके पैर के निशान भी दिखे। स्थानीय निवासियों मनिहार मोहल्ले भूरी ,समीर ,इरशाद ,कौसर ,यशा आदि का कहना है कि इलाके में तेंदुए के होने की सूचना से सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है। वन विभाग और प्रशासन को इस पर कुछ करना चाहिए।
इनका कहना है
मनिहार मोहल्ला कंतोड़ा वन्य क्षेत्र से जुड़े हैं। बहुत साल पहले इसमें टाइगर भी थे। पिछले कुछ वर्षों में लोगों की जागरूकता से जंगल फिर से घना हुआ है तो तेंदुआ को रहने के लिए अनुकूल माहौल मिल गया है। ऊपर किले की पहाड़ी पर भी लोगों का आना-जाना जायदा है हमने लोगों से कहा है कि वे सतर्क रहें और तेंदुए के दिखने पर उसे डिस्टर्ब ना करें। बिना डिस्टर्ब किए वह कुछ भी नहीं करता। हमारा विभाग पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है
लक्ष्मी नारायण रोसिया वन विभाग नरसिंहगढ़।