Uncategorized

*नियम विरुद्ध तरीके से- व गुडवत्ता विहीन किया जा रहा- प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत- सड़क व पुलिया का निर्माण

खबर मंडला जिला मुख्यालय से-45 किलोमीटर दूर स्थित विकास खंड मुख्यालय मोहगांव से है- जंहा शिवानंद आश्रम के पास से- व सरस्वती शिशु मंदिर मोहगांव के- सामने से होते हुए- प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य चालू है- विकास खंड मुख्यालय मोहगांव से नर्सरी जलदा टोला होकर मंडला- डिंडौरी मुख्य मार्ग पर मिलाने बाली यह सड़क बहुत ही उपयोगी व आवश्यक है- और तकरीबन महीने भर पूर्व से उक्त मार्ग पर प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य चालू है- किंतू मोहगांव से- जलदा टोला के बीच बनाई जा रही पुलिया व सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं- यंहा के लोगों का आरोप है की- मौके पर काम करने वाला ठेकेदार मनमाने तरीके से घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है- ठेकेदार की लापरवाही पूर्वक कार्य से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और लोग उक्त सड़क व पुलिया निर्माण की जिला कलेक्टर महोदय व एसडीएम घुघरी से जांच कराने व घटिया निर्माण को रोककर सही निर्माण कार्य कराये जाने की मांग कर रहे हैं

 

*ग्रामीणों का कहना- सरकारी राशि का किया जा रहा दुरुपयोग*

 

दरअसल काफी लम्बी समय बाद मोहगांव से नर्सरी होते हुए बनी सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है और काम चालू हुआ है- और यहां पर सड़क के साथ पुलिया निर्माण का काम किया जा रहा है- जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मानक को दरकिनार कर घटिया किस्म की थर्ड क्वालिटी की गिट्‌टी- सीमेंट- और रेत की जगह मिट्टी युक्त डस्ट का प्रयोग व सीमेंट भी बेहद कम मात्रा में डाल कर सड़क व पुलिया का निर्माण किया जा रहा है- विकास खंड मुख्यालय में ठेकेदार द्वारा- खुलेआम धड़ल्ले से घटिया निर्माण कर लीपापोती कर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का काम किया जा रहा है- ग्रामीणों का कहना है कि घटिया सामग्री से बनायी जा रही पुलिया व सड़क कभी भी टूट सकती है- अतः जिला के सम्वेदनशील कलेक्टर महोदय व घुघरी तहसील के कर्तव्य निष्ठ अनुविभागीय दंडाधिकारी ( एसडीएम ) महोदय से आग्रह है की उक्त सड़क व पुलिया निर्माण कार्य की जांच कर- उक्त सड़क और पुलिया को- नियमानुसार गुणवत्तापूर्वक निर्माण कराने की दया करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!