
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अन्तर्गत वार्ड 1-2 में नपा के द्वारा शिविर का आयोजन
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/शासन के निर्देश अनुसार मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अन्तर्गत नगर में दिनांक 16 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाकर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ शत प्रतिशत प्रदान करना है एवं जिन योजनाओं में लक्ष्य निर्धारित किए गए उन्हें लक्ष्यों के अनुसार लाभ प्रदान किया जाना है। जिस हेतु नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 में आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 को शिविर लगाया गया जिसमें सीएमओ राजेंद्र मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मानसिंह राठौर, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल, लक्ष्मीनारायण शर्मा, जगदीशचंद्र सोनी सहित नपा कर्मचारियों व वार्ड के रहवासियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरूआत की।
नगर में दिनांक 16 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाकर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ शत प्रतिशत प्रदान करना है एवं जिन योजनाओं में लक्ष्य निर्धारित किए गए उन्हें लक्ष्यों के अनुसार लाभ प्रदान किया जाना है। जिस हेतु नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 में आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 को शिविर लगाया गया जिसमें सीएमओ राजेंद्र मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मानसिंह राठौर, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल, लक्ष्मीनारायण शर्मा, जगदीशचंद्र सोनी सहित नपा कर्मचारियों व वार्ड के रहवासियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरूआत की।
सीएमओ ने जन कल्याण पर्व के बारे में बताते हुए कहा शासन की सभी जनकल्याणकारि योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना इस शिविर का उद्देश्य है। वार्ड के रहवासी इस शिविर का लाभ उठाएं। योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले इसे लेकर सभी प्रयास करे। सामाजिक न्याय अधिकारी सचिन तुलापुरकर ने भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लिए जाने की बात कही। इस दौरान शुभम शर्मा, लोकेंद्र सेन, राहुल सोनी, विपुल त्रिवेदी, परमेंदर सिंह सिसोदिया, राजू सेन, लक्की, संजय चौहान, पूर्व पार्षद आराधना चौहान, रामकृष्ण जोगे सहित नपा के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।