Uncategorized
मझौली नायब तहसीलदार को 25000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा
मामला मझौली तहसील से है जहां मझौली के नायब तहसीलदार वाल्मीकि साकेत द्वारा आशु शुक्ला से जमीन नामांतरण के एवज में ₹50000 की मांग की गई थी जिसकी पहली किस्त₹25000 लेते हुए लोकायुक्त की टीम जिसमें डीएसपी प्रवेंद्र कुमार सिंह एवं उनकी 12 सदस्यी टीम के द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया वहीं आगे की कार्यवाही जारी है
