E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif

महाराष्ट्र के बिल्डर किशोर लोहकरे की हत्या के मामले सनावद पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को किया गिरफ्तार 

सस्ते दामों पर सोना दिलवाने के लिए बुलवाया था खंडवा 

रिपोर्ट सुधीर बैसवार 

सनावद थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व एक बिल्डर किशोर लोहकरे की अर्ध जली लाश ग्राम बिजलवाडा में मिली थी जिसकी जांच के दौरान पूर्व मे पुलिस ने बिल्डर के ड्राइवर जावेद शेख और उसके साथी मुकेश को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर फ़रार अन्य आरोपियों की तलाश जारी कर दी थी आरोपी जावेद से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने तुलसीराम सोलंकी,मुकेश सोलंकी,कमलेश पाटीदार और सरदार जमरे का हत्या मे शामिल होना स्वीकार किया फ़रार आरोपियों की तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 3 दिसंबर 2024 मंगलवार को देशगांव ब्रिज के पास से पुलिस दल द्वारा गिरफ्तार कर सनावद थाने पर लाया गया जिन्हें न्यायालय मे पेश किया जाना है इन सभी ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से किशोर लोहकरे हत्या कर और पहचान छुपाने के पेट्रोल डालकर जला दिया था इस खुलासे के उपरांत अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी सनावद पुलिस के द्वारा भरसक प्रयास किये जा रहे हैं।

उक्त प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी अर्चना रावत,के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सनावद श्री इंद्रेश त्रिपाठी के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक बी एस रावत,सहायक उपनिरीक्षक शिवप्रसाद वर्मा, प्रआर 326 गंभीर मीणा,प्रआर 940 रविन्द्र चौहान, आर 745 अजय सिंह सोलंकी,आर 1012 सुमित, आर 884 रघुवीर, आर. सुनील,और साइबर शाखा से आर. अभिलाष का विशेष योगदान रहा।

Sudhir Baiswar

सुधीर बैसवार भारत संवाद न्यूज़ के सनावद तहसील के संवाददाता हैं. सुधीर बैसवार वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!