
महाराष्ट्र के बिल्डर किशोर लोहकरे की हत्या के मामले सनावद पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को किया गिरफ्तार
सस्ते दामों पर सोना दिलवाने के लिए बुलवाया था खंडवा
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व एक बिल्डर किशोर लोहकरे की अर्ध जली लाश ग्राम बिजलवाडा में मिली थी जिसकी जांच के दौरान पूर्व मे पुलिस ने बिल्डर के ड्राइवर जावेद शेख और उसके साथी मुकेश को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर फ़रार अन्य आरोपियों की तलाश जारी कर दी थी आरोपी जावेद से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने तुलसीराम सोलंकी,मुकेश सोलंकी,कमलेश पाटीदार और सरदार जमरे का हत्या मे शामिल होना स्वीकार किया फ़रार आरोपियों की तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 3 दिसंबर 2024 मंगलवार को देशगांव ब्रिज के पास से पुलिस दल द्वारा गिरफ्तार कर सनावद थाने पर लाया गया जिन्हें न्यायालय मे पेश किया जाना है इन सभी ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से किशोर लोहकरे हत्या कर और पहचान छुपाने के पेट्रोल डालकर जला दिया था इस खुलासे के उपरांत अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी सनावद पुलिस के द्वारा भरसक प्रयास किये जा रहे हैं।
उक्त प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी अर्चना रावत,के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सनावद श्री इंद्रेश त्रिपाठी के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक बी एस रावत,सहायक उपनिरीक्षक शिवप्रसाद वर्मा, प्रआर 326 गंभीर मीणा,प्रआर 940 रविन्द्र चौहान, आर 745 अजय सिंह सोलंकी,आर 1012 सुमित, आर 884 रघुवीर, आर. सुनील,और साइबर शाखा से आर. अभिलाष का विशेष योगदान रहा।