Uncategorized

मेकल वैली के छात्रों ने किया रामनगर के पुरातत्वीय स्मारकों का ज्ञानवर्धक दौरा

भारत संवाद न्यूज से- दिनेश यादव

घुघरी- आपको बता दें की- मेकल वैली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने हाल ही में मंडला जिले के रामनगर स्थित पुरातत्वीय स्मारक रायभगत की कोठी और मोती महल का शैक्षिक दौरा किया।

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बच्चों को जिले में उनके आस पास स्थित पुरातत्व महत्त्व के पर्यटन स्थलों से अवगत कराना और उनके ऐतिहासिक महत्व को समझाना था। दौरे के दौरान, छात्रों ने गोंड राजा हृदयशाह के द्वारा बनवाए गए स्मारकों को देखा | भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मंडला के विशेषज्ञ श्री सचिन कुमार ने बच्चों को प्राचीन स्मारकों का इतिहास और उससे जुड़े रोचक तथ्यों को बतलाया जिसे छात्रों ने जिज्ञासा से सुना और कई सवाल भी पूछे, जिनका विशेषज्ञ ने सरलता से उत्तर दिया। छात्र-छात्राओं ने मोती महल के प्रांगण में अन्य पर्यटकों और जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कौशल्या मरावी की उपस्थिति में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों में बढ़ते मोबाइल के दुष्प्रभाव और इसके बचाव एवं बेटी बचाओ – बेटी पढाओ का सन्देश दिया | मेकल वैली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने इस सफल आयोजन के लिए उप-प्राचार्या श्रद्धा अग्रवाल की पहल की सराहना की। उन्होंने शिक्षिकाएं ऋचा मैम, निकिता मैम, रूबी मैम, अंचल मैम और आदित्य सर को भी बधाई दी, जिन्होंने छात्रों को सुरक्षित रूप से रामनगर तक ले जाकर यह ज्ञानवर्धक दौरा संपन्न कराया। प्राचार्य ने कहा, हमारा उद्देश्य केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं है। हम चाहते हैं कि हमारे छात्र वास्तविक दुनिया से सीखें, हमारे आस पास मौजूद गौरवशाली इतिहास को जानें और समझें कि इनका कितना महत्व है। इस तरह की शैक्षिक यात्राएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। इसके साथ ही, हमारा एक और महत्वपूर्ण लक्ष्य यह है, कि छात्र सिर्फ पढ़ाई कर नौकरियों के लिए ही तैयार न हो। बल्कि उनमें आदर्श पर्यटक आचरण के साथ साथ उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) की जिज्ञासा भी उत्पन्न हो |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!