
मंडला पुलिस ने किया अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश- गुजरात से तीन ठगों को किया गिरफ्तार
भारत संवाद न्यूज से- दिनेश यादव
मंडला- मंडला पुलिस ने साइबर अपराध के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गुजरात से गिरफ्तार किया है- यह गिरोह व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों को फर्जी ऐप पर ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर ठगी करता था- अब तक की जांच में यह सामने आया है कि गिरोह ने-16 राज्यों में लगभग-7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है
ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
चौकी अंजनिया- थाना बम्हनी बंजर में एक आवेदक ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए प्रेरित किया गया- फर्जी ऐप के जरिए आवेदक के पिता के रिटायरमेंट फंड से-17 लाख रुपये श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट के नाम पर एक खाते में जमा कराए गए- ऐप पर प्रारंभ में निवेश को बढ़ता दिखाया गया- लेकिन बाद में अकाउंट में पैसा माइनस दिखने लगा- इस धोखाधड़ी का अहसास होने पर आवेदक ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया- मंडला पुलिस की साइबर सेल ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और जेमिस/समन्वय पोर्टल का उपयोग कर ठगों की गतिविधियों का पता लगाया- तकनीकी विश्लेषण के आधार पर विशेष टीम गुजरात के अहमदाबाद- गांधीनगर- राजकोट और मेहसाणा में रवाना हुई- वहां की स्थानीय पुलिस और मुखबिरों की सहायता से टीम ने गिरोह के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया- पुलिस ने विशाल झाला (27 वर्ष): निवासी गांधीनगर- गुजरात- लक्ष्मण ठाकौर (47 वर्ष): निवासी गांधीनगर गुजरात- नीरव पोपट (43 वर्ष): निवासी अहमदाबाद- गुजरात को गिरफ्तार किया
क्या है गिरोह की कार्यप्रणाली
गिरोह व्हाट्सएप ग्रुप पर लोगों को जोड़कर फर्जी ऐप के जरिए आकर्षक मुनाफा दिखाता था- निवेशकों को आईपीओ खरीदने का झांसा देकर उनके बैंक खातों में पैसे जमा कराए जाते थे- ये ठग फर्जी बैंक अकाउंट और चेकबुक का इस्तेमाल करते थे- जिन पर पहले से हस्ताक्षर ले लिए जाते थे- गिरोह बड़े शहरों में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करता था
गीरोह के पास देशव्यापी नेटवर्क
यह गिरोह-16 राज्यों- दिल्ली- हरियाणा- महाराष्ट्र- तमिलनाडु- उत्तर प्रदेश- गुजरात- आंध्र प्रदेश- हिमाचल प्रदेश- केरल- कर्नाटक- ओडिशा- पश्चिम बंगाल- तेलंगाना- बिहार- छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सक्रिय था
आमजन से- मंडला पुलिस का संदेश
मंडला पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट के लिए धनराशि ट्रांसफर करने से पहले पूरी जांच- पड़ताल करें- साइबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें- किसी भी तरह की धन संबंधी आर्थिक धोखाधड़ी होने पर तत्काल-1930 पर कॉल कर सूचित करें।