Uncategorized

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन का निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की

भारत संवाद न्यूज से- दिनेश यादव

मंडला– आपको बता दें की- कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने श्री विनोद मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी मंडला पर पांच हजार रूपए, श्री भागचंद टिमहरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मवई और गौरीशंकर डेहरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी नारायणगंज पर पांच-पांच सौ रूपए, श्री शंकरलाल मरावी तहसीलदार निवास, श्री मुकेश पटेल उपवनमंडल अधिकारी, श्री अनंत कुमार पटले कनिष्ठ अभियंता, श्रीमती मीना पटेल मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत बम्हनी, श्री संजय सहलाम जेल अधीक्षक पर पांच-पांच सौ रूपए का जुर्माना अधिरोपित करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक उक्त अधिकारियों के विरूद्ध यह कार्यवाही सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने के कारण किया गया है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया था कि सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें। इसके बावजूद भी उक्त अधिकारियों के द्वारा सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण व अटेंड नहीं किया गया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने उक्त अधिकारियों की इस प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उनके विरूद्ध जुर्माना की कार्यवाही की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!