
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया
भारत संवाद न्यूज से- दिनेश यादव
मंडला– आपको बता दें की- कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने शनिवार को जिला चिकित्सालय मंडला का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देशित किया कि महिला डॉक्टर्स और स्टॉप की सुरक्षा के लिए आगामी दस दिवस में अलार्म की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला चिकित्सालय में ओपीडी में प्रतिदिन रात्रीकालीन कार्य करने वाले डॉक्टरों की सूची चस्पा करें। उन्होंने चस्पा की जाने वाली सूची में सिविल सर्जन, आरएमओ, अस्पताल प्रबंधक का भी नंबर अंकित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर आकिप खान, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम मण्डला सोनल सिडाम, सिविल सर्जन विजय धुर्वे, डॉ. प्रवीण उईके सहित संबंधित उपस्थित थे। कलेक्टर सामेश मिश्रा ने आगामी 7 दिवस में मरीजों और उनके परिजनों के लिए रेनबसेरा एवं आलमारी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए चिकित्सालय में परिसर में आलाव की व्यव्स्था करें। चिकित्सालय परिसर में आवारा घूमने वाले पशुओं की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने को निर्देशित किया कि अस्पताल में निराश्रित वृद्धाजनों के लिए समुचित व्यवस्था करें।