माजदिया बॉर्डर पर 92 लाख के सोने के बिस्कुट जब्त
कौशिक नाग-कोलकाता माजदिया बॉर्डर पर 92 लाख के सोने के बिस्कुट जब्त बीएसएफ ने नदिया जिले के मजदिया के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से लगभग 92 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया. घटना में बीएसएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 32वीं बटालियन की पहल पर जवानों ने माजदिया से कृष्णानगर जाने वाली बस की तलाशी लेकर वहां से सोने के पांच बिस्कुट बरामद किये. बीएसएफ सूत्रों के अनुसार गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि बस के जरिये माजदिया से कृष्णानगर तक सोने की तस्करी की जा रही है.
इसके बाद जवानों ने ढाका, कृष्णगंज में वाहन क्षेत्र में एक बस के यात्रियों की तलाशी ली. उस वक्त जवानों ने सुभाष चंद्र मंडल नाम के शख्स के बैग से करीब दो किलोग्राम वजन के सोने के पांच बिस्कुट बरामद किये.
इनकी बाजार में अनुमानित कीमत 91 लाख 65 हजार 500 टका है. गिरफ्तार शख्स कृष्णगंज थाने के मथुरापुर गांव का रहने वाला है. उससे पूछताछ कर और जानकारी जानने की कोशिश की जा रही है.
32वीं बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट सुजीत कुमार ने कहा : हमारा लक्ष्य बांग्लादेश से सोने की तस्करी को पूरी तरह से रोकना है. ऐसी घटनाओं से निबटने के लिए बीएसएफ हमेशा अलर्ट रहती है.
बीएसएफ ने पहले भी कई बार सोने की तस्करी पकड़ी है. कुछ दिन पहले तेहट बॉर्डर पर बीएसएफ ने दो तस्करों को खदेड़ कर सोने के बिस्कुट बरामद किये थे.