
लगातार खेल प्रतियोगिता के नाम पर बिछिया विधायक स्थानीय लोगों को बना रहे बेवकूफ
बिछिया विधानसभा क्षेत्र से नहीं रूक रहा पलायन इस पर कोई चिंता नहीं- आदिवासी नेता सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम।
मण्डला आपको बता दें की- भारत आदिवासी पार्टी के संभागीय अध्यक्ष युवा नेता सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम ने बिछिया विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों को एक आईना दिखाते हुए कहा कि , ऑल इंडिया ओपन ग्रामीण वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन का समर्थन करते हैं परन्तु खेल के आड़ में राजनीति चमकाने पर विरोध करते हैं। यह प्रतियोगिता विधायक नारायण सिंह पट्टा की राजनीतिक छवि को चमकाने का एक तरीका है, न कि स्थानीय युवाओं के विकास के लिए है ।
आयोजन में पारदर्शिता की कमी है, और स्थानीय लोगों को इस प्रतियोगिता से वास्तविक लाभ नहीं हो रहा है। यह प्रतियोगिता स्थानीय बुनियादी ढांचे पर अतिरिक्त दबाव डाल रही है, और स्थानीय लोगों को अपने दैनिक जीवन में शिक्षा और रोजगार जैसे मूलभूत सुविधाओं से असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
हम मांग करते हैं कि विधायक नारायण सिंह पट्टा अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए स्थानीय संसाधनों का दुरुपयोग न करें। हम चाहते हैं कि विधायक स्थानीय लोगों के लिए वास्तविक विकास कार्य करें, न कि अपनी राजनीतिक छवि को चमकाने के लिए प्रतियोगिता ओर घुघरी मड़ई के आड़ में सड़क सड़क फोटो चमकाए, यही नहीं बिछिया विधानसभा क्षेत्र की जनता का पलायन रोकने पर कोई व्यवस्थित प्रोजेक्ट पर विचार करते हुए बिछिया विधानसभा क्षेत्र में प्रोजेक्ट स्थापित किया जावे जिससे वहां की जनता को रोजगार मिल सके व पलायन रूक सके परन्तु लगातार विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को तमाम क्षेत्र की विकास से ध्यान भटकाकर खेल प्रतियोगिता के नाम पर बेवकूफ बना कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई ,
विधायक नारायण सिंह पट्टा ने 30 वर्ष से लगातार बिछिया, घुघरी,मवई को बनाया बेवकूफ यह बात क्षेत्रीय जनता कब समझेंगे।