
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने रानी दुर्गावती महाविद्यालय के ऑडीटोरियम का निरीक्षण किया
27 दिसंबर को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कार्यक्रम हेतु ड्यूटी आदेश जारी
मंडला– रानी दुर्गावती महाविद्यालय के ऑडीटोरियम में 27 दिसंबर दिन शुक्रवार को स्वामित्व योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने उक्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए गुरूवार को ऑडीटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑडीटोरियम में साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, मंचीय व्यवस्था सहित संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिससे स्वामित्व योजना के कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से संपन्न हो सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने मुख्य अतिथि के लिए आवश्यक बैठक व्यवस्था, मंच संचालन, दीप प्रज्वलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हितग्राही की बैठक व्यवस्था सहित और अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजनांतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसंबर 2024 को मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिला स्तर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के ड्यूटी आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक कार्यक्रम की प्रसारण व्यवस्था श्रीमती मधु मिश्रा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, श्रीमती पुष्पा तेकाम डीआईजीएम मंडला, श्री कपिल तिवारी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत करेंगे। हितग्राहियों के लिए बैठक व्यवस्था श्रीमती मधु अली सहायक संचालक कृषि और श्री हिमांशु भलावी नायब तहसीलदार बम्हनी करेंगे। मंच/स्वागत व्यवस्था श्रीमती सोनल सिडाम एसडीएम मंडला, श्री विनोद मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंडला, श्री रोहित बड़कुल उपसंचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री अनिल गुप्ता प्राचार्य रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला करेंगे। फ्लेक्स और बैनर की व्यवस्था श्री अनूप नामदेव परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री विनोद मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंडला करेंगे। हितलाभ वितरण की व्यवस्था श्रीमती सोनल सिडाम एसडीएम मंडला, श्री आशुतोष ठाकुर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री राहुल शांडिल्य जिला खनिज अधिकारी, श्री भगवान दास भैसारे प्रभारी आवास एनआरएलएम एवं टीम करेगी। मंच संचालन श्री अखिलेश उपाध्याय और राजेश जायसवाल शिक्षक करेंगे। सफाई व्यवस्था श्री गजानंद नाफड़े मुख्य नगरपालिका अधिकारी, श्री विनोद मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करेंगे। पेयजल व्यवस्था श्री मनोज भास्कर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंडला, श्री गजानंद नाफड़े मुख्य नगरपालिका अधिकारी मंडला करेंगे। स्वल्पाहार की व्यवस्था श्री सूरज मरावी खाद्य आपूर्ति अधिकारी तथा रिजर्व दल के रूप में श्री संदीप मोदी सहायक ग्रेड-3, श्री शैलेन्द्र झा सहायक ग्रेड-3 और आजीविका की टीम रहेगी।