
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटरा के शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से नवाचार करते हुए एडवोकेट अकील खान के द्वारा बच्चों को खुशियों की सौगात के रूप में स्वेटर वितरित की l इस
आयोजन मे अतिथि के रूप में एडवोकेट मोहम्मद अकील खान एवं नितेश कटारिया उपस्थित हुए एवं बच्चों को शिक्षा के महत्व और विद्यार्थी जीवन में शिक्षकों का योगदान का क्या महत्व होता है इस बारे में बच्चों का मार्गदर्शन किया l इस अनूठी पहल पर स्कूल के प्राचार्य के के शर्मा के द्वारा सरहांना की गई l कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य के के ,शर्मा शिक्षक गण सवाना खान, मीना शर्मा संगीता साहू उर्मिला जोशी एवं शैलेंद्र उपस्थित रहे l