
जिला कलक्टर मेहता ने उपखंड और तहसील कार्यालय बिजौलिया का किया निरीक्षण
राजस्व मामलों के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए
भीलवाड़ा, 20 दिसंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता शुक्रवार को बिजौलिया दौरे पर रहे। इस दौरान जिला कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालय बिजौलिया तथा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया, इसके पश्चात उन्होंने पुलिस थाना बिजौलिया का भी निरीक्षण कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
श्री मेहता ने उपखण्ड तथा तहसील कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का गहनता से निरीक्षण किया और आमजन की समस्याओं, राजस्व मामलों सहित लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर नियमित सुनवाई करते हुए शीघ्र निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कार्यालय से संबंधित विभिन्न लंबित कार्यों के निस्तारण के बारे में विस्तृत चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई, विभिन्न दस्तावेजों की जांच, रखरखाव की व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित संधारण पर संतुष्टि जाहिर की।
उन्होंने अभिलेखों को पूरी तरह अपडेट रखने के साथ ही लंबित वाद और जन शिकायतों के निस्तारण में तेजी पर विशेष जोर दिया। साथ ही, उन्होंने राजस्व न्यायालय में दायर वाद के निर्णय किये जाने तथा राजस्व लक्ष्यो की शत प्रतिशत प्राप्ति के भी निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़, पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल विश्नोई के साथ बैठक कर क्षेत्र में शांति तथा कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को उपखंड कार्यालय से तहसील कार्यालय में जाने के लिए पगडंडी बनवाने के निर्देश दिए।