
वी हेल्प फाउन्डेशन वर्ष 2017 से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत है। संस्था का उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचने का है जो वास्तव में जरूरतमंद हैं। वह लोग जो जैसे तैसे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। पर किसी से कुछ कहते नहीं, किसी से कुछ मांगते नहीं हैं ।
वी हेल्प फाउन्डेशन के सचिव नावेद अहमद ने बताया कि ये संस्था ऐसे जरूरत मंद लोगों को चिन्हित करती है और फिर उनकी जरूरतों का पूरी तरह से ख्याल रखने का पूरा प्रयास करती है। चाहे व रोजमर्रा की जरूरत से सम्बन्धित चीज हो, स्वास्थ्य से सम्बन्धित चीज हो या फिर बच्चों की पढाई से सम्बन्धित पुस्तकें आदि हों ।
साथ ही साथ वी हेल्प फाउन्डेशन और अन्य काम जैसे फ्री हेल्थ कैम्प, मेडिकल कैम्प का भी आयोजन अलग अलग जिलों के अलग अलग क्षेत्रों में समय समय पर करती रहती है। जिससे लोगों को उसका लाभ भी समय समय पर प्राप्त होता है। अभी हाल में ही ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन भी किया गया था जिसमें ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेशन के लिए जागरूक किया गया और लोगों ने आगे आकर रक्त दान किया, जिसके चलते वी हेल्प फाउन्डेशन को मा० महामहिम आनन्दी बेन पटेल द्वारा सम्मानित भी किया गया वी हेल्प फाउन्डेशन के सचिव नावेद अहमद ने बताया कि झुग्गी पाठशाला बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की यह पाठशाला तीन माह से चल रही हैं और यहां हर त्योहार को बहुत उत्साह व धूमधाम से मनाया जाता है।
आज यहां इस पाठशाला में क्रिसमस डे का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों ने क्रिसमस डे के अवसर पर बहुत अच्छी चित्रकारी बनाई और उसके आधार पर उन्हें सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर प्रथम पुरस्कार- मुस्कान, द्वितीय पुरस्कार-रेहान, तृतीय पुरस्कार-सल्लू को मिला। इसके साथ साथ बच्चों को कुछ अन्य किताबें भी बांटी गयीं जिससे उनका उत्साह और मनोबल और ज्यादा बढ़ेगा। नावेद अहमद ने इस खुशी के अवसर पर बच्चों के खाने पीने का भी प्रबन्ध किया और यह भी आश्वासन दिया कि इसी तरह से पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के साथ मिलकर हर खुशी साझा की जायेगी।