Uncategorized

जबलपुर में बड़ा फर्जीवाड़ा-9 किसानों के नाम पास कराया-3 करोड़ का लोन- ऐसे हुआ खुलासा

भारत संवाद न्यूज से- डिवीजन हेड दिनेश यादव

जबलपुर- आपको बता दें की- मध्य प्रदेश में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं- और एक बार फिर एक ऐसा ही एक बडा मामला जबलपुर से सामने आया है- जहां किसानों के नाम पर करोड़ों का लोन लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए- इस विषय में पुलिस ने किसानों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है-

दरअसल- मामला पनागर थाना क्षेत्र का है- जहां से किसानों के नाम पर करोड़ों रुपए के फर्जी लोन का बड़ा मामला सामने आया है- ठगों ने पहले किसानों को खेती- किसानी के लिए कर्ज दिलाने का झांसा दिया- फिर वेयर हाउस में खड़े कर किसानों की फोटो खिंचवाई गई- पनागर स्थित एक निजी बैंक शाखा में उनका खाता खुलवाया- फिर आरोपियों ने बड़ी ही चालाकी से वेयर का माल किसानों का बताकर लोन लिया- किसानों ने पनागर के सफदर- और राजन राजपूत पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है- किसानों के नाम पर-3 करोड़ का लोन पास करवाकर जीएनटी नाम की कंपनी में सारी रकम को ट्रांसफर कर लिया गया- वहीं-9 किसान तब हैरान रह गए जब उनके पास बैंक से लाखों रुपए के कर्ज चुकाने का नोटिस पहुंचा- तब जा कर किसानों को ठगी का एहसास हुआ- इसके बाद पीड़ित किसानों ने मामले की शिकायत पनागर थाने में की- फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!