
ठेकेदार की शिकायत लेकर श्रेयांश अग्रवाल ने की निगम आयुक्त ग्रेटर से मुलाक़ात
शुभम माहेश्वरी/जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड नम्बर 22 में गत वर्ष सीवर कार्य किया गया था। इस कार्य के दौरान वार्डवासियों के सीवर कनेक्शन तोड़ दिए गए थे। जब वार्डवासियों ने ठेकेदार को इन कनेक्शनों को वापस जोड़ने के लिए कहा तो ठेकेदार ने उनसे पैसों की अवैध वसूली की। इसकी जानकारी मिलने पर वार्ड नम्बर 22 के निवासी श्रेयांश अग्रवाल सभी पीड़ितों के प्रतिनिधि के रूप में इसकी शिकायत को लेकर निगम आयुक्त से मुलाक़ात करने पहुंचे और आयुक्त को लिखित में इसकी शिकायत दर्ज कराई। आयुक्त ने जल्द ही इस समस्या का समाधान कर इस मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है। श्रेयांश अग्रवाल ने बताया कि वह इससे पूर्व भी कई बार इसकी शिकायत कई अधिकारियों को कर चुके हैं लेकिन वार्ड के स्थानीय जनप्रतिनिधि की इसमें मिलीभगत होने के कारण इस पर कार्यवाही नहीं हो पाती है। इस बार आयुक्त महोदय ने इस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया है।