
ग्राम सुलगांव में लियो क्लब का गठन
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / समीपस्थ ग्राम सुलगांव में ओंकार वेली हायर सेकेंडरी स्कूल में सामाजिक संस्था लियो क्लब का गठन किया गया। लायंस क्लब सनावद सिटी के अध्यक्ष पंकज जटाले ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जटाले ने कहा कि लियो क्लब गठन का उद्देश्य युवा नेतृत्व को सामाजिक कार्यों से जोड़ना है और लायनवाद के उद्देश्यों के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा गतिविधियों को विस्तार देना है। नवगठित क्लब द्वारा पर्यावरण सुधार,शिक्षा का प्रसार,नारी स्वावलंबन,निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के आयोजन जैसी गतिविधियों को अमीलजामा पहनाया जाएगा। क्लब द्वारा नाजिम मलिक को लायंस की पिन लगाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समाजसेवी नरेंद्र पटेल, नौशाद मलिक,लायंस क्लब के झोन चेयर पर्सन जाकिर हुसैन अमी,सचिव उर्मिला जैन,कोषाध्यक्ष श्याम महाजन,लायंस क्लब ओंकारेश्वर अनंत के अध्यक्ष मुश्ताक मलिक,लियो क्लब सनावद की अध्यक्ष डॉ.स्वास्तिका पटेल,सरपंच सजनसिंह सिसौदिया,राजेश जैन,वर्षा जैन,अनिल चौधरी,कमल पटेल, डॉ.राजेंद्र पलोड़ आदि उपस्थित थे।