
ग्राम भुलगांव के निवासी श्री सुरेन्द्र पँवार जी ने मात्र 06 माह में शतकवीर अभिकर्ता बनने का गौरव प्राप्त किया।
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/नगर समीप रहने वाले श्री सुरेन्द्र पँवार जी ने दिनाँक 24 जून 2024 को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) शाखा बड़वाह में बीमा सलाहकार (अभिकर्ता) के रूप में ज्वाइन किया था। उन्होंने अपने कठिन परिश्रम के द्वारा *मात्र 6 माह में ही शतकवीर अभिकर्ता* बनकर ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की।
टीम के लीडर – श्री सतीश शुक्ला विकास अधिकारी/एस. बी.ए. के नेतृत्व में *श्री सुरेन्द्र पँवार जी* ने बहुत ही कम समय में *100 परिवारों* को सुरक्षा कवच प्रदान किया।इस अवसर पर बड़वाह शाखा में *श्री सुरेन्द्र पँवार जी* को उच्च अधिकारियों द्वारा एवं एल.आई.सी. लाइफ प्लस ऑफिस में पुष्पमाला से सम्मानित किया गया
*श्री सुरेन्द्र पँवार जी* ने अपने ग्राहकों द्वारा किये गए विश्वास एवं सहयोग हेतु धन्यवाद प्रेषित किया, साथ ही शाखा के शाखा प्रबंधक *श्री मुकेश कुमरावत जी, सहायक शाखा प्रबंधक श्री सचिन कुमार जी, टीम की लीडर विकास अधिकारी श्री सतीश शुक्ला जी,* शाखा के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए भी हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।