
मेरा दावा है,अंतराष्ट्रीय प्रतिभा का नगर बनेगा गौतमपुरा:-जस्टिस उमेशचंद्र माहेश्वरी
राकेश पाटीदार की रिपोर्ट
गौतमपुरा मप्र । स्थानीय लार्ड रामा स्कूल में रंगारंग 24 वा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व उपलोकायुक्त मध्य प्रदेश के उमेश चंद्र माहेश्वरी मौजूद थे
कार्यक्रम के शुरुवात में अतिथियों के साथ स्कूल संचालक सचिन सोनी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष विशाल राठी, वीरेंद्र डाबी शान्तु नामदेव, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चेतन भावसार ने सरस्वती माता का पूजन कर दीप प्रज्वलित किया गया पश्चात स्कूल प्राचार्य विशाल पाल द्वारा स्कूल की वर्ष भर में की गई गतिविधियों व आने वाले वर्ष में दी जाने वाली सुविधाओं को बताया पश्चात स्कूल के मेघावी छात्र छात्राओं को अतितियो द्वारा शील्ड प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
पूर्व उपलोकायुक्त जस्टिस माहेश्वरी द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा में संस्कार जोड़ने की वकालत की. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सुधार व अच्छे नागरिक बनने के लिए जीवन के अनुभवों से किस प्रकार शिक्षा लेकर आगे बढ़ना चाहिए कि जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगर शिक्षक लगन और मेहनत से कार्य करेगा तो न सिर्फ परिवार का और समाज का बल्कि देश का भविष्य भी तभी उज्जवल होगा,
वही स्कूली बच्चो द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य व नाटक का मंचन किया गया जिसमें अभिमन्यु द्वारा तोड़े गए चक्रव्यूह, नशा मुक्ति की ओर कदम बढ़ाने की सीख, भगवान राम के जीवन का मंचन के साथ बच्चों के लिए मोबाइल की बुरी लत, नारी शक्ति, राधा कृष्ण रास, नवदुर्गा के नो रूप व देश भक्ति पर आधारित डांस व नाटक को वहां मोजूद पालकों ने जमकर सराहा कार्यक्रम का संचालन स्कूल के छात्र छात्राओं ने किया वही अंत मे आभार स्कूल सहप्रचार्य राजू कृष्णन ने व्यक्त किया