
https://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifयूपी
फतेहपुर : कैंसर से महिला की मौत, दर्जनों मरीजों के इलाज का इंतजार
भारत संवाद न्यूज
भारत संवाद न्यूज़ से ब्यूरो रिर्पोट- शुभम गुप्ता
संवाददाता
औंग क्षेत्र के गलाथा गांव में 60 वर्षीय महिला मिथिला (पत्नी रामकुमार) की कैंसर के कारण मृत्यु हो गई। इस घटना ने इलाके में व्याप्त कैंसर की समस्या पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि रहसूपुर, छिवली और गलाथा गांवों में कैंसर से पीड़ित मरीजों की संख्या एक दर्जन से अधिक है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप :
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में मानकों के विपरीत संचालित अवैध फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले धुएं और प्रदूषण के कारण लोग कैंसर जैसी घातक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। कई बार यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और प्रशासन ने जांच के लिए टीमें भेजीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
पूर्व की घटनाएं और प्रशासन की निष्क्रियता
यह पहला मामला नहीं है; क्षेत्र में पहले भी कई लोगों की मौत कैंसर से हो चुकी है। हालांकि, ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद संबंधित फैक्ट्रियों पर कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए हैं।