
Uncategorized
एसडीएम घुघरी ने धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया- किसानों के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए
मंडला- आपको बता दें की- कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में शुक्रवार को एसडीएम घुघरी श्री सीएल वर्मा ने धान खरीदी केन्द्र घुघरी का निरीक्षण किया- जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी प्रारंभ हो चुका है। एसडीएम घुघरी श्री सीएल वर्मा ने बताया कि धान खरीदी केन्द्र घुघरी में किसानों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है- धान खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए बारदाना- छन्ना- कांटा- पंखा- छाया तथा पेयजल की व्यवस्था की गई है- उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों से उपार्जन की गई फसलों का तत्काल परिवहन करने के निर्देश दिए- बारिश से बचाव हेतु पॉलीथीन तथा आवश्यक सामग्रियों का प्रबंध करने को कहा- जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो- निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय स्तरीय अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।