Uncategorized

एमसीबी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 5 लाख 60 हजार का 56 पैकेट गांजा पकड़ाया

नीलेश तिवारी की रिपोर्ट

एमसीबी। नशा के विरूद्ध कार्यवाही करने के तारतम्य में एमसीबी एसपी चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश पर गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने मामले में गांजे के 56 पैकेट बरामद किए है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना केल्हारी को 9 दिसंबर को मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम माछीडांड का रहने वाला संदीप शर्मा अपने साथी राजू कोरी निवासी गोच्छारा भैरहा तहसील अजयगढ़ा थाना धरमपुर जिला पन्ना म०प्र० के साथ एक सफेद रंग की वरना कार क० MP04 CL 1030 डिक्की में अवैधरूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री के लिए परिवहन करते कठौतिया से केल्हारी की ओर जा रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी उनि टिकेश्वर यादव के द्वारा थाना केल्हारी में टीम गठित कर रवाना किया गया था, घटना स्थल माछीडांड पुल मेन रोड पर पहुंचकर घेरा बंदी किया जो कुछ देर बाद एक सफेद रंग की कार आते दिखा जिसे रोक कर देखा कार मे दो व्यक्ति बैठे मिले। नाम पता पूछने पर एक आरोपी ने अपना नाम राजू कोरी उर्फ राजू कबीरपंथी आ० नथ्थुराम कोरी उम्र 42 वर्ष निवासी सा० गोच्छारा भैरहा तहसील अजयगढ थाना धरमपुर जिला पन्ना म०प्र०, और दूसरे आरोपी ने अपना नाम संदीप शर्मा पिता रमेश प्रसाद शर्मा उम्र 25 वर्ष सा० माछीडांड थाना केल्हारी जिला एम०सी०बी० (छ०ग०) का रहने वाला बताया।

 

*डिक्की में मिला गांजा*

 

धारा 50 एनडीपीएस एक्ट के नियमो का पालन करते हुए आरोपीगण तथा कार की तलाशी ली गयी तलाशी दौरान सफेद रंग की वरना कार क० एमपी 04 सीएल 1030 की डिक्की के अंदर से तीन पीले रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा प्रत्येक पैकेट एक एक किलो का कुल 56 पैकेट मादक पदार्थ गांजा किमती 5,60,000 रू एंव वरना कार क० एमपी 04 सीएल 1030 किमती 7,00,000 रू कुल जुमला रकम 12,60,000 रू को जप्त किया गया है। आरोपियो से पुछताछ करने पर आरोपी राजू कोरी उर्फ राजू कबीर पंथी के द्वारा उक्त मादक पदार्थ गांजा को सुंदरगढ उडिसा से अजय गढ जिला पन्ना म०प्र० में खपाने के लिए ले जाना बताए आरोपियों का कृत्य धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से पर आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!