
दूल्हे ने आखिरी रस्म में कर दी कार की डिमांड बिना दुल्हन के वापस लौट गई बारात
जितेंद्र राठौर पहलवान की रिपोर्ट
यहां बारात आई शादी की सभी रस्म निभाई गई लेकिन आखिरी रस्म बत्ती मिलान में दूल्हा कार के लिए अड़ गया दुल्हन पक्ष ने डिमांड पूरी करने में असमर्थता जाता है तो गाली गलौज कर बिना दुल्हन के ही बारात लौट गई दुल्हन पक्छ ने उदय नगर थाने पहुंच कर शिकायत की पुलिस ने दूल्हा समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज किया है
पिता बोले ढाई साल पहले ही रिश्ता तय किया गया था
मामला पिपरी के सीता वन गांव का है लड़की के पिता हेमराज सेन ने बताया कि ढाई साल पहले बेटी खुशबू की शादी इंदौर के बड़ा शिव बाग कॉलोनी निवासी जयश पिता राकेश जी श्रीवास्तव निवासी से तय की थी तब उन्होंने कहा था कि हमारी किसी प्रकार की कोई डिमांड नहीं है हमें तो सिर्फ लड़की चाहिए 4 दिसंबर को शादी की तारीख निकली और हमने शादी की तैयारी शुरू कर दी 29 नवंबर को रस्म अनुसार बेटा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तिलक लेकर इंदौर गया जहां तिलक में 151000 रुपए नगद और सोने की अंगूठी उन्हें दी थीं 4 दिसंबर को शादी की आखिरी रस्म बत्ती मिलाई करने दूल्हा पहुंचा उसने यहां बत्ती मिलाने से मना कर दिया बोला हमें कार चाहिए मैंने कहा मैंने कहा मेरी हैसियत नहीं है इस पर व बोले तो अपने संबंध क्यों किया हम डिमांड पूरी नहीं कर पाए तो वह शादी छोड़कर चले गए हमारी मांग है कि इस व्यक्ति के साथ कानून ऐसा निर्णय करें इसकी भविष्य में ना तो शादी हो और ना ही कोई समाज की लड़की से मिले
दूल्हे के साथ परिवार वाले भी कार के लिए अड़े रहे
दुल्हन खुशबू गुरुवार को पिताजी हेमराज भाई दुर्गेश सेन ताराचंद सेन गणेश सेन मौसी अलका सेन के साथ थाने पहुंची उसने पुलिस को बताया कि परिवार ने चार दिसंबर को 2024 को जयश के पिता राकेश जी श्रीवास्तव निवासी बड़ा शिव कॉलोनी इंदौर शाम करीब 6:00 बजे परिवार के साथ बारात लेकर परिवार के साथ हमारे यहां पहुंच रात में शादी की सारी रस्म भी निभाई जा रही थी रात करीब 1:30 बजे लग्न थी लग्न होने के बाद बत्ती मिलन की रस्म की रस्म सुबह करीब 5 बजे हुई दूल्हे जयस उसके पिता राकेश उसकी बहन खुशबू जीजा जितेन चाचा दिनेश चाचा दिलीप चाचा कमल बुआ पिंकी बाई सभी इंदौर समेत अन्य बाराती बत्ती मिलन की रस्म में शामिल हुए यहां दूल्हे समय है तो उसके परिवार ने दहेज के रूप में कार की मांग कह दी
मेरे पिता ने कहा हमने अपने हैसियत अनुसार आपको सारा सामान दिया है कार देने में असमर्थ हूं इस पर सभी ने पिता और मेरे परिवार को बहस करते हुए गालियां देना शुरू कर दी माना मना किया तो वह लोग बरात लेकर वापस इंदौर चले गए
दुल्हन खुशबू ने बताया
शाम को बारात आई शादी भी हो गई थी अचानक विदाई के समय दूल्हा पक्छ ने कर की मांग की
हमें बदनाम करने की प्लानिंग दूल्हे के पिता
मामले में दूल्हे जायस के पिता राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे साथ अन्याय हुआ है उक्त घटना के बाद से बेटा डिप्रेशन में है हम काफी चिंतित थे हम पर बेवजह इस प्रकार के आरोप लगाए गए हैं दुल्हन पक्षी के लोगों ने पहले से ही हमें बदनाम करने की प्लानिंग थी स्वयं लालची पार्वती के लोग हैं हमें लड़की पक्षी के लोग ने जानबूझकर भगाया है हमारे साथ मारपीट तक की गई है कल से हमारे परिवार के साथ कुछ होता है तो उसकी जवाबदारी दुल्हन पक्छ के लोगों की रहेगी
दूल्हा समय 9: पर केस दर्ज
बीड़ी बिरा थाना प्रभारी उदय नगर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था यहां दूल्हे द्वारा फेरे के बाद दहेज में कर की मांग की गई थी मामले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है दूल्हा जयेश उसके पिता राकेश उसकी बहन खुशबू जीजा जितेन चाचा दिनेश चाचा दिलीप चाचा कमल बुआ पिंकी बाई और एक अज्ञात के खिलाफ बी एन एस कि धारा 296,3/5/और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 मै 3 और 4 कि धारा मै केस दर्ज किया गया है