Uncategorized

डबल इंजन की सरकार में हो रहा भरतपुर सोनहत का डबल रफ्तार से विकास:- रेणुका सिंह।

एमसीबी। जिले के चिरमिरी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने करोड़ों की सौगात दी। उन्होंने जिला अस्पताल सहित कई कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। विधायक ने मुख्यमंत्री को विकास पुरुष कहा।

 

*रेणुका सिंह के प्रयास से मिली करोड़ो सौगात।*

 

आपको बता दें पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह के प्रयास से विधानसभा में सीएचसी जनकपुर में 100 बिस्तरीय अस्पताल सेटअप की स्वीकृति, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) भरतपुर की स्वीकृति, कोटाडोल तहसील में विश्राम गृह की स्वीकृति के साथ ही ग्राम बिछियाटोला से कोतमा मार्ग पर बरने नदी में 4 करोड़ 63 लाख की लागत से पुल का निर्माण, 35 ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी का भूमिपूजन, भरतपुर में फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट 31 लाख की लागत से, 32 नई सड़कों का भूमिपूजन, 74 लाख की लागत से अमृत धारा जलप्रपात का सौंन्दर्यीकरण, जनकपुर में ब्ल्ड बैंक के लिए 21 लाख, आईपीएचएल लैब के लिए 31 लाख, पिपरिया डोमनपारा एवं डोमरहा में पुल निर्माण की सौगात मिली है। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है। जनता ने विधायक रेणुका सिंह का आभार जताया है।

 

*रेणुका सिंह ने कांग्रेसियों को मंच से लताड़ा।*

 

उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेसियों की जमकर लताड़ लगाई और कहा कांग्रेस के विधायको और मंत्रियों को बताना चाहती हूं। एक साल में प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री के हाथों से हमारे क्षेत्र में और पूरे छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहने लगी है ये बात कांग्रेसी भी मानने लगे हैं। आज मैंने सोशल मीडिया पर मनेंद्रगढ़ पूर्व विधायक विनय जायसवाल का पोस्ट देखा उन्होंने अपने मुख्यमंत्री और अपने नेताओं का धन्यवाद दे रहे थे की उनकी सरकार ने स्वीकृति दी थी फिर गुलाब कमरों 140 किलोमीटर जिला चिकित्सालय का रोना क्यों रो रहे हैं इसलिए मैं कहती हूं गलती कांग्रेसी करते हैं और भाजपा को कसूरवार बताते हैं। मैंने मुख्यमंत्री से बात की है जनकपुर में आज 30 बिस्तरीय अस्पताल संचालित है वे 100 बिस्तरीय अस्पताल के साथ पूरा सेटअप देंगे। मैं पूर्व विधायक गुलाब कमरों को बोलना चाहूंगी उन्होंने बैगा जनजाति का ध्यान नहीं रखा। आज 32 सड़कों कि भूमिपूजन हो रहा है। और बैंगा जनजाति के लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास बन रहें हैं। पहले मनमोहन सिंह की कांग्रेस की सरकार में इंदिरा आवास के नाम पर 35 हजार रुपए मिलते थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को आवास के लिए 1 लाख 35 हजार मिलते हैं। कांग्रेसी अपनी सीख अपने पास रखें भाजपा की डबल इंजन की सरकार में इबल रफ्तार से विकास हो रहा है।

 

इस अवसर पर सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक चंपा देवी पावले, अनिल केसरवानी, बबलू शर्मा, श्रीपत राय, महेन्द्र यादव, राजू नायक, रीत जैन, इंदू पनेरिया, मुनमुन जैन, गौरी हथधेन, प्रतिमा पटवा, डमरू बेहरा, राम प्रताप, राम लखन सिंह, वीरेंद्र राना सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, सीएमएचओ डा. अविनाश खरे, डीपीएम डॉ. पुष्पेंद्र सोनी सहित मेडिकल स्टाफ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!