
बांग्लादेश मे हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार के बिरोध मे अभिभाषक संघ ने दिया ज्ञापन
पुजारियों के वकीलों पर किया जा रहा है जान लेवा हमला
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/आज नगर के अभिभाषक संघ ने थाना सनावद पर एक रैली के माध्यम से पहुंचकर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी और तहसीलदार मुकेश मचार को महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम अपना ज्ञापन प्रेषित किया ज्ञापन का वाचन जे.के.यादव के द्वारा किया है अभिभाषक संघ ने अपने ज्ञापन मे राष्ट्रपति और राज्यपाल से मांग करते हुऐ लिखा है कि हिन्दू समाज पूरे विश्व में विद्या और शांति का संदेश देने वाला रहा है, दुनिया के किसी भी देश में हिन्दूओं ने कभी भी अराजकता नहीं फैलायी है। शांतिपूर्ण जीवन जीने के बाद भी बंगला देश के अंदर हिन्दू समुदाय की हत्या की जा रही है वहां पर सरकारी नौकरियों में काम करने वाले हिन्दू सिखो, बोद्ध एवं जैनियों से भी बलपूर्वक त्याग पत्र लिये जा रहे है वहां शासन एवं प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही है। ऐसे में वहां का हिन्दू हिन्दू एक अनाथ समाज की तरह हो गया है वहां की कानून व्यवस्था निष्प्रभावी और शून्य हो गई है। ऐसी प्रस्थितियों में भारत का हिन्दू समाज शांत नहीं बैठ सकता है। उनकी मां बहनो की अस्मत लुटी जा रही है। तथा मंदिर तोडे जा रहे है और हिन्दू पूजारियों पर झूठे मुकदमें दायर किये जा रहे है कुछ दिन पूर्व बंगला देश में मंदिरो के पूजारियों की जमानत हेतु गये वकीलों पर भी जान लेवा हमला किया गया जो घोर निदंनीय है।
अतः भारत शासन के नाम से अभिभाषक संघ सनावद यह ज्ञापन देता है कि हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचारो को रोकने हेतु शीघ्र ही कार्यवाही करे
अभिभाषक संघ अध्यक्ष जगदीश यादव के साथ, रामचरण कुशवाह,ज्योति येवतीकर, गोपाल चौहान, भारत पटेल, श्वेता महेश्वरी, शादाब खान, जयेश यादव, मनोज यादव, रमेशचंद्र अत्रे, कैलाश चौहान, अमित पवार, श्याम सिंह पवार एवं अन्य अभिभाषक ज्ञापन के समय मौजूद रहे