E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif

अपार आईडी जनरेट नहीं करने का मामला

सभी संकुल प्राचार्यों, बीईओ एवं बीआरसी का वेतन रोकने का आदेश

रिपोर्ट सुधीर बैसवार 

खरगोन/जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े ने कक्षा 09 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के अपार आईडी जनरेट करने एवं ड्राप बॉक्स के पेडिंग बच्चों की स्थिति का निराकरण करने में लापरवाही बरतने पर सभी संकुल प्राचार्यों, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी का माह नवंबर 2024 का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।

जिले के सभी 09 विकासखण्ड के कक्षा 09 से 12 तक के 03 लाख 56 हजार 467 छात्र-छात्राओं की अपार आईडी जनरेट की जाना है। लेकिन इस लक्ष्य के विरूद्ध अब तक मात्र 2026 अपार आईडी जनरेट की गई है। इसी प्रकार जिले के 09 विकासखण्ड के 3461 शालाओं के यूडाईस ड्राप बॉक्स के पेंडिंग 72 हजार 423 के प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। लेकिन अब तक किसी भी प्रकरण का निराकरण नहीं किया गया है। इस लापरवाही के कारण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी संकुल प्राचार्यों, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी का माह नवंबर 2024 का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।

Sudhir Baiswar

सुधीर बैसवार भारत संवाद न्यूज़ के सनावद तहसील के संवाददाता हैं. सुधीर बैसवार वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!