अपार आईडी जनरेट नहीं करने का मामला
सभी संकुल प्राचार्यों, बीईओ एवं बीआरसी का वेतन रोकने का आदेश
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
खरगोन/जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े ने कक्षा 09 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के अपार आईडी जनरेट करने एवं ड्राप बॉक्स के पेडिंग बच्चों की स्थिति का निराकरण करने में लापरवाही बरतने पर सभी संकुल प्राचार्यों, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी का माह नवंबर 2024 का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
जिले के सभी 09 विकासखण्ड के कक्षा 09 से 12 तक के 03 लाख 56 हजार 467 छात्र-छात्राओं की अपार आईडी जनरेट की जाना है। लेकिन इस लक्ष्य के विरूद्ध अब तक मात्र 2026 अपार आईडी जनरेट की गई है। इसी प्रकार जिले के 09 विकासखण्ड के 3461 शालाओं के यूडाईस ड्राप बॉक्स के पेंडिंग 72 हजार 423 के प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। लेकिन अब तक किसी भी प्रकरण का निराकरण नहीं किया गया है। इस लापरवाही के कारण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी संकुल प्राचार्यों, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी का माह नवंबर 2024 का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।