
29 दिसंबर रविवार को धर्मशाला में अन्नकूट महोत्सव प्रतिभाशाली विद्यार्थीयो का सम्मान समारोह का आयोजन
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद नगर के बाविसा ब्राह्मण समाज में शुक्रवार को केंद्रीय अध्यक्ष के प्रत्याशी पंडित सुनील उपाध्याय के आगमन पर केंद्रीय प्रतिनिधि और समाजजनों द्वारा शाल श्रीफल व पुष्प माला से स्वागत सम्मान किया गया। पंडित शुक्ला ने समाजिक विषयों पर चर्चा करते हुवे वृद्ध स्तर पर समाज में सामूहिक उपनयन संस्कार विवाह संस्कार और परिचय सम्मेलन का राष्ट्रीय स्तर करने की बात रख कर समाज की नूतन पीढ़ी को रोजगार उन्मुख आत्मनिर्भर बनाने के साथ समाज के रीति-नीति रिवाजों से जोड़ कर सशक्त समाज का निर्माण करने के साथ उन्होंने समाज धर्मशाला निर्माण नवीन रंगरोगन विद्युत सज्जा की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर समाज अध्यक्ष और कार्यकारणी को साधुवाद ज्ञापित किया।अवसर पर समाज अध्यक्ष पंडित देवेंद्र पाठक ने बताया कि 29 दिसंबर रविवार को समाज धर्मशाला अन्नकूट महोत्सव प्रतिभाशाली विद्यार्थीयो का सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया।समाज के प्रतिभाशाली नौनिहालों
सेवानिवृत्ति और वरिष्ठजनों के साथ समाज का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाले विशिष्ट प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया जाएगा।आयोजन के प्रभारी शशांक व्यास मोहन पुराणिक कल्पना दुबे ने बताया कि समाज शाखा के सर्वोच्च अंक प्राप्त 10 वी 12 वी के विद्यार्थियों का प्रतिभावान सम्मान के साथ परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा 11000 की राशि एक छात्र और छात्रा को दी जाएगी।अध्यक्ष पं. देवेंद्र पाठक ने बताया कि समाज की युवा पीढ़ी को समाज की संस्कृति रीति-रिवाजो के बीजारोपण और उनके सर्वांगीण विकास व आत्मनिर्भर और सशक्त बनने के उद्देश्य को लेकर समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्नकूट महोत्सव रखा गया है।इस दौरान पुरुषोत्तम शर्मा आशुतोष दुबे तरुण उपाध्याय युवा अध्यक्ष हिमांशु व्यास दुर्गेश पाठक विजय अत्रे सहित समाज जन मौजूद थे। मीडिया प्रभारी विपुल त्रिवेदी ने समाजजनों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।