
विधायक सचिन बिरला ने किया फ़िल्म साबरमती रिपोर्ट का विशेष आयोजन
वन्दे मातरम और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा आर जे टाकीज
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / वर्ष 2002 में अयोध्या से यज्ञ में भाग लेकर लौट रहे 59 श्रद्धालुओं को साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में जला कर मार देने पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के विशेष शो का आयोजन किया गया।फिल्म के विशेष शो का आयोजन विधायक सचिन बिरला द्वारा नगर की आरजे टॉकीज में किया गया। भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में गणपति मंदिर से टॉकीज तक वाहन रैली निकाली और फिल्म देखी। रैली में शामिल कार्यकर्ता भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए टॉकीज तक पहुंचे। पूर्व संगठन मंत्री दिनेश शर्मा,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल अजमेरा,भाजपा नेत्री ज्योति येवतीकर एवं। रश्मि ठाकुर ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पृष्ठभूमि पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। फिल्म प्रदर्शन के दौरान विधायक प्रतिनिधि महावीर बिरला,लक्ष्मीनारायण पटेल,नपा नेता प्रतिपक्ष गजेंद्र उपाध्याय,मनोज जैन,प्रभात पंडित,पार्षद गंगाभारती शर्मा,बंटी राठौड़,सुनील माली,मोहित यादव,हरमिंदरसिंह कपूर,संजय राठौड़,केतन गहलोत,मुकेश मोखले,सुरेश सोलंकी, राकेश गहलोत,आदित्य पंचोलिया,बलरामसिंह पंवार,केदार पंडित,श्रीराम पटेल, सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।