
उन्नत बीज बोने से बढ़ेगा विकास खंड मोहगांव के किसानों का उत्पादन- क्रषि विभाग मोहगांव के द्वारा किसानों को निःशुल्क बीज दिया जा रहा रवी फसल की अछ्छी किस्म की बीज
भारत संवाद न्यूज से- मंडला जिला ब्युरो दिनेश यादव
आपको बता दें की- आदीवासी बहुल्य जिला मंडला के लगभग समूचे छेत्र के लोगों का जीविका का मुख्य साधन क्रषि कार्य है- और किसानों के लिए आज सासन प्रसाशन के द्वारा क्रषि को बडाबा देने और किसानों की आय दो गुना करने के उद्देश्य से- विभिन्न तरह की जन कल्याण कारी योजना चलाया रहा है- और मंडला जिला के सैंकडो जागरूक किसान इन योजनाओ से जुड़कर खेती से अछ्छा फायदा ले रहे हैं व क्रषि कार्य को और बेहतर बना रहे हैं- किंतू आज भी मंडला जिला के ग्रामीण व पिछडे छेत्र के अधिकतर किसान जागरूकता के अभाव में उन्नत किस्म के बीजों से वंचित रह जाते हैं- यदि जिला के सभी किसानों को उन्नत किस्म के बीज समय उपलब्ध हो जाए तो मंडला जिले का उत्पादन और बढ़ सकता है क्योंकि उन्नत बीज- खाद- पानी आदि का समुचित उपयोग करके ही किसान अधिक पैदावार ले सकता है- आपको बता दें की इस मामले में विकास खंड मोहगांव के किसान बडे खुश किस्मत हैं- ऐंसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकी- विकास खंड मोहगांव के वरिष्ठ क्रषि अधिकारी आर.के.मंडाले जी विकास खंड मोहगांव के किसानों को उच्च गुणवत्ता व उन्नत किस्मों के बीज लगातार समय पर मुहैया करवाते हैं- हमारे जिले में बीज उत्पादन व बिक्री व्यवसाय में अनेक सरकारी एवं गैर सरकारी बीज कम्पनियां व संस्थाएं कार्यरत हैं- मगर बावजूद इसके किसानों में जागरूकता का अभाव स्पष्ट दिखाई देता है- किंतू विकास खंड मोहगांव के वरिष्ठ क्रषि विस्तार अधिकारी आर. के मंडाले इन दिनों लगातार गांव गांव शिविर आयोजित कर सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए गए विभिन्न जन कल्यांणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी देकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं- व विकास खंड के विशेष पिछडी जनजाती के बैगा किसानों को भी गांव गांव शिविर लगाकर निःशुल्क बीज का वितरण किया जा रहा है- बताते चलें की इस समय रवी फसल का सीजन चल रहा है- और क्रषि विभाग मोहगांव के द्वारा गांव गांव जाकर किसानो को रवी की अछ्छी किस्म की बीज निःशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं- व आधुनिक तकनिकी से खेती करने के गुंण बता रहे हैं- इस विषय में वरिष्ठ क्रषि अधिकारी विकास खंड मोहगांव- आर के मंडाले ने बताया कि बीज कृषि में प्रयोग किया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण कारक है इसलिए किसानों को समय पर गुणवत्ता युक्त बीजों की उपलब्धता कराना बहुत ही जरूरी है- बताते चलें की अभी रवी की फसल से किसान अपनी खेती से कम लागत में ज्यादा फायदा ले सकें और रवी सीजन पर बोने के लिए अछ्छी किस्म की बीज के लिए किसानों को यंहा बंहा न भटकना पडे- इस उद्देश्य से वरिष्ठ क्रषि कार्यालय मोहगांव के द्वारा विगत दिनों जनपद पंचायत कार्यालय मोहगांव में- एक दिवसीय क्रषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया था- जिसमें- वरिष्ठ क्रषि अधिकारी विकास खंड मोहगांव सहित समूचे क्रषि विभाग का अमला कार्यक्रम में उपस्थित रहे- तो छेत्रिय जन प्रतिनिधी व विकास खंड के वरिष्ठ अधिकारी गंण भी इस क्रषि संगोष्ठी में शामिल हुए थे- तो विकास खंड मोहगांव के हर छेत्र से हजारों की संख्या में किसानों ने इस एक दिवसीय क्रषि संगोष्ठी में शामिल होकर- क्रषि विभाग के अनुभवी अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त किया- इस दौरान वरिष्ठ क्रषि अधिकारी आर.के मंडाले ने- सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए गए विभिन्न जन कल्यांणकारी योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया- व क्रषि विभाग के माध्यम से इन योजनाओ का लाभ किसान आसानी से कैसे प्राप्त कर सकते हैं इस संबंध में भी उन्होने किसानों बहुत ही सरलता से बताया गया- कार्यक्रम के समापन में- विकास खंड के विभिन्न छेत्रों से कार्यक्रम आए लगभग-1 हजार किसानों को निःशुल्क-8 किलो मसूर बीज की मिनी किट का का वितरण किया गया- व अधिक संख्या होने के कारण और समय के आभाव के चलते इनमे से कुछ किसानों को बीज किट उपलब्ध नहीं हो सका था- जिन्हें क्रषि आफिस से बीज किट प्रदान किया जा रहा है- व क्रषि विभाग मोहगांव की एक टीम- छेत्र के जागरूक किसान व छेत्रिय जन प्रतिनिधियों के साथ गाँव गाँव जाकर किसानों को बीज का वितरण कर रहे हैं- इसी क्रम में दिनाँक- 28 अक्टूबर को आदीवासी बहुल्य ग्राम मुंगवानी में जाकर- छेत्रिय जिला पंचायत सदस्य श्री शिव पूसाम व छेत्रिय जनपद सदस्य के मौजूदगी में मसूर बीज का मिनी किट वितरण किया गया- इसके अलावा विकास खंड के- ग्राम बोडाशिल्ली- ठेभा सहित अन्य ग्रामों में लगातार निःशुल्क बीज का वितरण किया जा रहा है- और विकास खंड मोहगांव के ग्रामीण व पिछडे छेत्र के लोग क्रषि विभाग से अच्छी किस्म की निःशुल्क बीज पाकर खुश हैं- व हमें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है की- क्रषि विभाग द्वारा प्रदान किए जाने बाली उन्नत बीज बोकर किसानों को अछ्छा फायदा मिलेगा- वरिष्ठ क्रषि अधिकारी विकास खंड मोहगांव सहित समूचे क्रषि विभाग को बहुत बहुत धन्यवाद
कुछ लोग क्रषि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को कर रहे अनावश्यक परेशान विकास खंड मोहगांव के क्रषि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का कहना है की- हम सासन के निर्देश अनुसार- पूरे नियम कानून के साथ किसानों को उनकी पात्रता अनुसार क्रषि विभाग के माध्यम संचालित सभी योजनाओ का लाभ दे रहे हैं- इसके बाद भी- कुछ लोग अनावश्यक रूप से- कार्यालय में आकर सासकिय कार्य में वेवधान उत्पन्न करते हैं- व नियम विरुद्ध तरीके से बीज व पैंसो की मांग करते हैं- जिससे विभाग के- लोग काफी परेशान व नाराज हैं- जबकी विकास खंड मोहगांव के में हर किसान को क्रषि विभाग के योजनाओ का पूरा लाभ मिल रहा है।