
श्यामपुर पुलिस द्वारा कोंबिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से विभिन्न धाराओं के अपराधों में फरार 03 स्थाई एवं *05 गिरफ्तारी
डिप्टी स्टेट हेड जितेंद्र राठौर पहलवान की रिपोर्ट
श्रीमान विशेष पुलिस महानिदेशक महोदय अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के पालन में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला सर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय सीहोर अनुभाग सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा कोंबिंग गश्त कर कई वर्षों से विभिन्न धाराओं के अपराधों मे फरार 03 स्थाई एवं 05 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः-* दिनांक 28/11/24 एवं 29/11/24 की रात्रि मे थाना प्रभारी निरीक्षक संध्या मिश्रा के निर्देशानुसार टीम बनाकर कोंबिंग गस्त की गई । दौराने कोंबिंग गस्त थाना श्यामपुर क्षेत्र के *(01)* आरटी क्र.856/21 धारा 4 क सट्टा एक्ट में फरार गिरफ्तार वारंटी दीपक पिता कैलाश परिहार श्यामपुर *(02)* आरटी क्र.1414/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट फरार गिरफ्तार वारंटी मुकेश पिता गोपीदास बैरागी श्यामपुर *(03)* आरटी क्र.9590/23 धारा 138 एन आई एक्ट स्थाई वारंट उधम पिता विश्राम सिंह *(04)* आरटी क्र.117/21 धारा 138 एन आई एक्ट में गिरफ्तारी वारंट प्रदीप पिता श्यामलाल अहिरवार श्यामपुर *(05)* आरटी43/22,धारा420,294,506आईपीसी 3(1) द,घ एस टी एस सी एक्ट में स्थाई वारंटी श्याम मीणा पिता बलराम मीणा घाटपलासी *(06)* आरटी क्र.284/20 धारा 138 एन आई एक्ट में स्थाई वारंटी भरत पिता भूपेंद्र श्रीवास्तव भोपाल *(07)* आरटी क्र.638/21 धारा 138 एन आई एक्ट में गिरफ्तारी वारंट उमेश पिता ओमप्रकाश माहेश्वरी खंडवा *(08)* आरटी क्र.1979/24 धारा 138 एन आई एक्ट में गिरफ्तारी वारंट जितेंद्र पिता लखनलाल मीणा बैरागढ़ खुमान को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय सीहोर पेश किए जाते है ।
सराहनीय भूमिकाः- सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक संध्या मिश्रा, उनि रामबाबू राठौर, उनि अवनीश मौर्य,आर. 753 पवन राजपूत,आर.726 देवेंद्र सिंह,आर 284 राजेश राजपूत,आर 771 महेश मीणा, मआर 99 सुषमा,से.369 सीताराम वर्मा,से 80 राहुल की सराहनीय भूमिका रही है ।