
शासकीय भूमि में अतिक्रमण और अवैध खनिज उत्खनन/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करें – कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा
सीएम हेल्पलाईन में लापरवाही बरतने पर पंद्रह दिवस का वेतन काटा जाएगा
सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर पटवारी होंगे निलंबित
राजस्व अधिकारियों का 26 से 28 नवंबर तक अवकाश स्वीकृत नहीं किए जाएंगे
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने की राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा
मंडला- आपको बता दें की- कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि राजस्व विभाग का अमला शासकीय भूमि में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करें। जिससे शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि अतिक्रमण हटाने के पूर्व विधिवत रूप से कार्यवाही पूर्ण कर लेवें। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा रविवार को जिला योजना भवन में आयोजित राजस्व विभाग की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीएम बिछिया सुश्री सोनाली देव, एसडीएम घुघरी श्री सीएल वर्मा, एसडीएम निवास शाहिद खान, एसडीएम नैनपुर श्री हुनेन्द्र घोरमारे सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे। कलेक्टर ने राजस्व विभाग की बैठक में पचास दिवस से अधिक समय तक लम्बित सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक दर्ज करना होगा। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर पंद्रह-पंद्रह दिवस का वेतन काटा जाएगा। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण में मैदानी अमला पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देशित करें। जिससे राजस्व निरीक्षक और पटवारी स्तर पर लम्बित सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण हो सके। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर पटवारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अनुविभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण हेतु समीक्षा बैठक लेने को कहा है।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन करने वाले व्यक्तियों और वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिससे जिले में किसी भी प्रकार से खनिज का अवैध उत्खनन व परिवहन न हो सके। उन्होंने अवैध उत्खनन करने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की धरपकड़ के लिए एक बड़ा दल का गठन करने को कहा है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अनुविभागीय अधिकारियों को जिले में डोलोमाईट एवं रेत परिवहन करने वाले ठेकेदारों के साथ बैठक लेने के निर्देश दिए हैं। जिससे डोलोमाईट एवं रेत का परिवहन सावधानीपूर्वक किया जा सके। उक्त खनिज का परिवहन करते समय सड़क मार्ग में रेत न गिरे और जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने राजस्व विभाग के मैदानी अमले को डोर-टू-डोर संपर्क कर बी-1 का वाचन करने को कहा। इसके लिए गांव-गांव में मुनादि करा दी जाए। जिससे बी-1 वाचन के दिन और दिनांक के बारे में ग्रामीणों को जानकारी हो सके। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को उक्त कार्यों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे बी-1 वाचन का कार्य त्रुटिरहित पूर्ण हो सके।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने राजस्व विभाग में विवादित/अविवादित नामांतरण, फौती नामांतरण, सीमांकन के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने को कहा है। उन्होंने नक्शा तरमीम के अंतर्गत मासिक रिपोर्ट की प्रगति के संबंध में समीक्षा की। नक्शा सुधार के कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमांकन रिपोर्ट में पटवारी का प्रतिवेदन सहित आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने गांव-गांव में परंपरागत रास्तों को चिन्हांकित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जिससे परंपरागत रास्तों को चिन्हांकित किया जा सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने राजस्व रिकार्ड में किसानों का नाम, खसरा नंबर, आधार कार्ड और मोबाईल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिससे किसानों के साथ राजस्व विभाग का अमला तत्परता से संपर्क कर सके।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों को लाभान्वित करने के लिए ईकेवाईसी कराने के निर्देश दिए। जिससे किसानांे के बैंक खातों में किसान सम्मान निधि की राशि जारी की जा सके। इसके बाद स्वामित्व योजना के प्रगति के संबंध में जानकारी ली गई। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र के गोदामों में खाद की उपलब्धता के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिससे किसानों को रबी फसलों के लिए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने इसके लिए कृषि विभाग, मार्कफेड और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। जिससे जिले के किसानों को किसी भी प्रकार से खाद की अनुपलब्धता न रहे।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि आगामी 26, 27 एवं 28 नवंबर 2024 को जिले में माननीय उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री जी के आने की संभावना है। जिला प्रशासन के द्वारा उनके आगमन को लेकर व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 26, 27 एवं 28 नवंबर को किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। रात्रि चौपाल में विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। उक्त स्टॉलों में विभागों की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। आयोजित चौपाल में विभाग प्रमुखों को विभाग की योजनाओं के बारे में बताना होगा। रात्रि चौपाल में प्राप्त शिकायतों और समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने रात्रि चौपाल के लिए संपूर्ण तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिले में विषम परिस्थितियों एवं दंगों के समय राजस्व विभाग के अमले के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में व्यापक तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं। जिससे कभी भी विषम परिस्थिति या दंगों से तत्परता से निपटा जा सके।