
Uncategorized
साबरकांठा जिला के खेडब्रह्मा तालुका में एससी एसटी की छात्रवृत्ति बंद करने से आज रोज आवेदन पत्र दर्ज किया
रिपोर्टर महिंद्रा सोलंकी खेडब्रह्मा
साबरकांठा जिला के खेल ब्रह्मा तालुका में केंद्र सरकार की तरफ से और राज्य की सरकार की तरफ से देने वाली छात्रवृत्ति बंद करने से पढ़ाई करने वाले बच्चों पर खर्च का बोझ गरीब मां-बाप पर आज मंगवारी की जमाने में पढ़ाई करनी मुश्किल हो जाती है इस दौरान एससी एसटी समाज के कहीं जागृत लोगों के और कांग्रेस के विधायक डॉक्टर तुषार भाई चौधरी साहब रसिक भाई परमार वनराज गमार राकेश परमार अरविंद बोबड़िया राजेंद्र दोन और आदिवासी समाज के जागृत लोगों की उपस्थिति में तालुका के पद पद अधिकारी को आज रोज आवेदन पत्र दर्ज किया गया