E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif

पीरानपीर शीतलामाता मेले में मांस की दुकानें नहीं लगने दी जाएं

विहिप बजरंगदल की मांग 

रिपोर्ट सुधीर बैसवार 

सनावद / पीरानपीर शीतलामाता मेले में मांस की दुकानें नहीं लगने दी जाएं। इस मांग को लेकर विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी,तहसीलदार मुकेश माचर और सीएमओ श्यामसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पीरानपीर शीतलामाता मेला एक धार्मिक और कौमी एकता मेला है। मेले में हिंदू और मुस्लिम समाज के नागरिक बड़ी संख्या में आते हैं। मेले के दौरान नागरिक शीतलामाता मंदिर और पीरानपीर दरगाह पर दर्शन हेतु जाते हैं। ऐसी स्थिति में मेले में मांस की दुकानें लगने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि मप्र शासन का स्पष्ट आदेश है कि मांस मटन की दुकानें सार्वजनिक स्थलों पर खुले में नहीं लगाई जाएं। इस तारतम्य में विहिप बजरंग की मांग है कि इस वर्ष मेले में मांस की दुकानों को अनुमति नहीं दी जाए। यदि मेले में मांस की दुकानें लगाई गईं तो विहिप बजरंग दल द्वारा मांस की दुकानों को बंद करवाया जाएगा। ऐसी स्थिति में विवाद होता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

इस दौरान विहिप बजरंग दल के दिलीप सकरोदिया,नितिन करड़क,राजा चौरसिया,धर्मेंद्र मसंद,अमित यादव,राजेंद्र ठाकुर,धर्मेंद्रसिंह पंवार,तिरुपति पांडे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sudhir Baiswar

सुधीर बैसवार भारत संवाद न्यूज़ के सनावद तहसील के संवाददाता हैं. सुधीर बैसवार वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!