
नर्मदा परिक्रमावासियों की सुविधा के लिए बनेगा सर्वसुविधायुक्त विश्राम भवन
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / नर्मदा परिक्रमावासियों की सुविधा के लिए समीपस्थ ग्राम बकावां में नर्मदा तट पर 26 लाख रु की लागत से सर्वसुविधा संपन्न विश्राम भवन का निर्माण किया जाएगा। भवन निर्माण का भूमिपूजन सोमवार को विधायक सचिन बिरला एवं जनपद अध्यक्ष प्रेमलता दिनेश साद ने किया। समाजसेवी सत्यम पुजारा ने बताया कि मां रेवा अन्न क्षेत्र सेवा समिति के अंतर्गत विश्राम भवन के निर्माण हेतु विधायक निधि से 5 लाख रु,जनपद निधि से 11 लाख रु एवं शासकीय निधि से 10 लाख रु स्वीकृत किए गए हैं। विश्राम भवन के साथ पेयजल टंकी और शौचालय निर्माण भी किया जाएगा। विधायक ने कहा कि प्रतिवर्ष हजारों नर्मदा परिक्रमावासी ग्राम बकावां के नर्मदा तट से होकर गुजरते हैं। क्षेत्रवासी लंबे समय से नर्मदा परिक्रमावासियों की सुविधा के लिए नवीन सर्वसुविधा संपन्न विश्राम भवन की मांग करते आ रहे हैं। इस विश्राम भवन से परिक्रमावासियों को विश्राम,भजन,पूजन में बड़ी सहूलियत मिलेगी। भवन निर्माण हेतु ग्रामवासी भगवान चौधरी,जगन्नाथ चौधरी,अनोकचंद धोंगड़िया,रामेश्वर धोंगड़िया, शांतिलाल धोंगड़िया,ताराचंद धोंगड़िया,जगदीश गुलिया,प्रेमलाल पटेल,बलीराम पटेल, सुकड़ू पटेल,भीलूराम रायपुरिया,दुर्गाराम रायपुरिया,रामेश्वर शाह एवं शांतिलाल राठौड़ ने भूमि दान की है। भूमिपूजन समारोह में मां रेवा अन्न क्षेत्र सेवा समिति के अध्यक्ष भूराजी मोरान्या,सरपंच सुखमा फूलसिंह बामने,भगवानसिंह सोलंकी,लंकेश मलगायां,जितेन शाह,वेणीराम पटेल,डॉ.केसरीलाल पटेल,श्याम पुजारा,दिलीप भमोरिया,अजय गुलिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।