Uncategorized
नदी में नहाने गए 3 बच्चे डूबे,2 को निकाला सुरक्षित बाहर एक की तलाश जारी
मंडला जिला के विकास खंड मोहगांव- ग्राम मूनू कसौटा व कापा के बीच बुडनेर नदी में- हुआ दुखद घटना- नदी नहाने आए बच्चों ग्राम के बच्चों में से- तीन बच्चे नदी के गहरे पानी में चले गए- और डूबने लगे- किंतू नदी में मौजूद यूवा मिथुन भांवरे ने- जैंसे तैसे नदी में डूब रहे तीन में से दो बच्चों को- सुरक्षित बाहर निकाल लिया- किंतू एक बच्चा गहरी नदी में डूब गया- घटना की खबर लगते ही- मोहगांव पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गया है- तो स्थानीय लोगों सहित आसपास के लोगों का घटना स्थल पर भारी लगा हुआ है- नदी में डूबे बच्चे को डूडने का प्रयास जारी है
ग्राउंड जीरो से- भारत संवाद न्यूज डिवीजन हेड दिनेश यादव