
शासकीय महाविद्यालय में 75वें संविधान दिवस का आयोजन संपन्न
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/शासकीय महाविद्यालय में 75वें संविधान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य डॉ केआर कुमेकर द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारा संविधान विश्व का सबसे लिखित जिसमें 395 अनुच्छेद 12 अनुसूचियां और 22 भागों के साथ तैयार संविधान है जिसके निर्माण में 2 वर्ष 11 माह एवं 18 दिन का समय लगा था संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को स्वीकृति प्रदान करते हुए 26 जनवरी 1950 से सम्पूर्ण भारत में लागु कर दिया जिसको मनाने की शुरूआत 2015 से की गई हमारा संविधान केवल कानूनों का संग्रह नहीं है अपितु भारत की आत्मा का प्रतिबिंब है डॉ श्रवण कोहरे द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया। छात्र अनुराग बामनिया एवं अन्य विद्यार्थियों ने अपने विचार रखें। प्रो. संगीता पाटीदार, प्रो. वर्षा सिंह राठौर सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित था।