
महाराष्ट्र में भाजपा की विजय का जश्न मनाया
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत का जश्न शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी की गई और रैली निकाली गई। रैली को संबोधित करते हुए विधायक सचिन बिरला ने कहा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। महाराष्ट्र में भाजपा की जीत ने साबित कर दिया है कि देश को मोदीजी के नेतृत्व में विश्वास है।
इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल अजमेरा,विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल,भाजपा नेता गजेंद्र उपाध्याय, मनोज जैन,अनिता बंसल,प्रभात पंडित,लाली शर्मा,मोहित यादव,नीलेश जायसवाल,संजय राठौड़,शशांक सिंह चौहान,सुरेंद्रसिंह पंवार,श्याम माहेश्वरी,रशीद जोया,राजेश पाल,आदित्य पंचोलिया,केदार पंडित,लोकेंद्र जैन,राजेश अंजने,शेख मुजफ्फर,श्याम पुरोहित,दुर्गेश परिहार,सुरेश सोलंकी,कलीम पहलवान,बंटी राठौड़,ओम बंसल,केतन गहलोत, सुदीश वर्मा,रशीद जोया,दुर्गेश परिहार,वारिश जैन सहित बड़ी संख्या भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।