
मधुर स्मृति डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ
अयोधया के चित्रगुप्त नगर वार्ड में मधुर स्मृति डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ शुभरम्भ।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राहुल श्रीवास्तव ने मा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया। वहीं लाइब्रेरी के संस्थापक राजेन्द्र कुमार ने कहा कि लाइब्रेरी का उदघाटन के एक हमारी दूरगामी सोच है की बच्चों की अच्छी नौकरी और पढ़ाई अच्छी हो सके और निरन्तर प्रयास करता रहूंगा की बच्चो का भविष्य अच्छा हो मेरी सोच है कि इस लाइब्रेरी को बहुत आगे तक ले जाना है, अभी तो ये छोटी सी सुरुवात है। इसकी प्रेरणा हमे राहुल श्रीवास्तव ने दिया इनके ही कहने से हमारे मन मे विचार आया कि शिक्षा की तरफ रुझान बढ़ाया जाए क्योंकि शिक्षा है तो सब कुछ। इस अवसर पर श्री राजित राम, श्रीमती लालती देवी ,विजय शंकर ,श्रीमती नीलम , मनीष कुमार,जयप्रकाश ,अनुराग तिवारी ,रिंकू,सोनू कुमार, शिव ,अनुराग शर्मा, सुरजीत प्रजापति ,नितेश कुमार पाल आस्था ,कषिका ,आदित्य, आदि लोग मौजूद रहे