Uncategorized

मंत्री डॉ. शाह ने केशव गौशाला में की गोवर्धन पूजा

ईश्वर राठोर की रिपोर्ट

खण्डवा 2 नवम्बर, 2024 – जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शनिवार को केशव गौशाला खण्डवा में विधि-विधान और मंत्र उच्चारण के साथ गोवर्धन पूजा की। मंत्री डॉ. शाह ने गोवर्धन पूजा के बाद गौ-शाला की गायों के साथ कुछ समय बिताया। उन्होंने गायों को स्नेह पूर्वक दुलारा और उन्हें गुड़ एवं मिष्ठान इत्यादि खिलाया।

केशव गौशाला खण्डवा में आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में मंत्री डॉ. शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि गौमाता में समस्त देवी देवताओं का वास रहता है। उन्होंने कहा कि गौमाता के गोबर से लिपने से आसपास का वातावरण शुद्ध रहता है एवं बीमारियां दूर होती है। उन्होंने कहा कि गौमाता को बचाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अद्भुत कदम उठाये हैं और वे उस स्थान से आते हैं जहां पर श्री कृष्ण भगवान ने शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने शस्त्रों और गौमाताओं की पूजा करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है एवं द्वापर युग के श्रीकृष्ण भगवान को याद दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गौमाता के गोबर से हम विकसित भारत बना सकते हैं,क्योंकि गोबर से देशी खाद बनती है और उसे किसान भाई फसलों में खाद के रूप में उपयोग करते हैं,जिससे उनकी फसल का उत्पादन बढ़ता है।

कार्यक्रम में मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि 80 प्रतिशत दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साइकिल दी जाती है। उन्होंने कहा कि जो 50 प्रतिशत दिव्यांग है उन्हें भी मोटराइज्ड साइकिल दी जा सके इसके लिए मुख्यमंत्री जी से चर्चा हुई है और प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा है।

कार्यक्रम में विधायक श्रीमती कंचन तनवे ने कहा कि हर दिन गौमाता की पूजा करनी चाहिए, क्योंकि गौमाता में समस्त देवी देवताओं का वास होता है।गाय के गोबर से हमारी धरती पवित्र हो जाती है। उन्होंने कहा कि गाय का दूध पिलाकर बच्चों का पालन पोषण करें, क्योंकि गाय का दूध शुद्ध होता है।

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अमृता यादव ने कहा कि एक गाय पालें।उन्होंने कहा कि अपवित्र भूमि पर एक साल गाय की सेवा करने से भूमि पवित्र हो जाती है। साथ ही गाय पालने से गौवंश का संरक्षण हो सकता है। गाय के दूध से बनने वाले उत्पाद भी शुद्ध होते हैं।

कार्यक्रम में रंगोली एवं फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें उत्कष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा अतिथियों ने गौसेवकों का भी सम्मान किया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के. आर. बड़ोले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!