
कार्तिक पूर्णिमा पर आज श्रद्धालु लगाएंगे- मां नर्दा की घाटों पर आस्था की डुबकी- जिला मुख्यालय मंडला की माहिष्मती घाट सहित विकास खंड मोहगांव की देवगांव संगम घाट पर लगने लगी श्रध्दालुओं की भीड
भारत संवाद न्यूज से- दिनेश यादव
मोहगांव– आपको बता दें की- पूर्णिमा स्नान के साथ ही आज कार्तिक माह का समापन हो रहा है और कार्तिक पूर्णिमा में मां नर्मदा में स्नान दान करने का विशेष महत्व रहता है- ज्योतिर्विदों के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा का धार्मिक महत्व है- इसे देव दीपावली भी कहा जाता है- चातुर्मास के बाद प्रथम पूर्णिमा को स्नान- दान- व अनुष्ठान करने पर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं- पूर्णिमा पर्व को लेकर जिला के मुख्य घाट महिष्मती घाट- सहस्रधारा- व संगम घाट में विशेष तैयारी की गई है- तो मंडला जिला के विकास खंड मोहगांव की पवित्र नर्मदा तट देवगांव संगम पर भी आज भक्तों का सैलाब देखने को मिलेगी -भोर की पहली किरण धरती पर पड़ते ही भक्तों व श्रद्धालुओं की भीड़ नर्मदा तटों की ओर चल पड़ी है- ठंडी हवाओं के बीच माता नर्मदा की जयकारा सुबह को और खुशनुमा बना रही है- हर तरफ कार्तिक माह का उत्साह दिखाई दे रहा है- जैसे जैसे दिन चढ़ता जा रहा है- वैसे वैसे नर्मदा तटों पर स्नान दान करने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है- तो दूसरी ओर चातुर्मास के बाद आज से ही पहली नर्मदा परिक्रमा शुरू हो रही है और आज माता की अनेक भक्त मांता नर्मदा की परिक्रमा का शुभारंभ करेंगें- बताते चलें की आज समूचे मंडला जिला में- कार्तिक पूर्णिमा की धूम दिखाई दे रही है- और जिला मुख्यालय मंडला की माहिष्मती घाट- उप नगरी महाराजपुर की संगम घाट- सूर्य कुंड घाट सहित समूचे जिले की नर्मदा तटों पर सुबह से ही- मां नर्मदा में स्नान करने बालों की भीड एकत्र होने लगी है- तो मंडला जिला मुख्यालय से-35 किलोमीटर दूर- विकास खंड मोहगांव की ग्राम देवगांव में स्थित जमद्गनी ऋषि की तपो भूमी मां नर्मदा तट देवगांव संगम पर भी शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर- अलग ही नजारा रहता है- आपको बता दें की- आज विकास खंड के दूर दराज इलाकों से महिला व पुरुष श्रद्धालु- आटो- बस- सहित अपने निजी वाहनों से देवगांव संगम पहुंचने लगे हैं- आज कार्तिक पूर्णिमा के साथ देव दीपावली भी मनाई जाएगी- श्रद्धालु इस दिन मां नर्मदा तट पर दीप जला नर्मदा नदी की निर्मल धाराओं में प्रवाहित करते हैं- बताया जाता है- कि कार्तिक पूर्णिमा को भगवान विष्णु की अपार कृपा बरसती है- इस दिन मां नर्मदा में स्नान करने से शरीर में पापों का नाश व सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है- भगवान नारायण ने अपना पहला अवतार मत्स्य अवतार के रूप में कार्तिक पूर्णिमा के दिन लिया था।