
मंडला के पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता स्वर्गीय मोहन लाल झिकराम- की पोती से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के बेटे ने रचाई शादी- वर-वधु को आर्शीवाद देने पहुंचे कई दिग्गज भी हुए शामिल
भारत संवाद न्यूज से- दिनेश यादव
मंडला- आपको बता दें की- पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्मतान भाजपा सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बेटे वेदप्रकाश कुलस्ते की शादी हाल ही में धूमधाम से संपन्न हुआ है- बताते चलें की- 26 नवंबर-2024 दिन मंगलवार को भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री व मंडला सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बेटे वेदप्रकाश कुलस्ते की शादी- पूर्व मंडला सांसद व कांग्रेस नेता मोहन लाल झिकराम की पोती निकिता के साथ मंडला के मां नर्मदा तट संगम स्थल में सम्पन्न हुआ- इस हाई प्रोफाइल शादी में कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए- प्राप्त जानकारी के मुताबिक-26 नवंबर को कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत व उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चारण माझी शादी में शामिल हुए- इसके बाद दिनांक-28 नवंबर दिन गुरुवार को- मंडला सांसद फग्गन कुलस्ते के गृह ग्राम जेवरा रिपटा में रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी- जिसमें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के दिग्गज नेता शामिल हुए और वर-वधु को आशीर्वाद दिया- दरअसल विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद- 28 नवंबर दिन गुरुवार को फग्गन सिंह कुलस्ते के बेटे का रिसेप्शन समारोह आयोजित किया गया- जिसमें एमपी के राज्यपाल मंगुभाई पटेल- कैबिनेट मंत्री संपतियां उइके- मंत्री कुंवर विजय शाह पहुंचे- तो वहीं छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका- सीएम विष्णुदेव साय- पूर्व सीएम व वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह- और असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य भी रिसेप्शन में पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया- बताते चलें की शादी से लेकर रिसेप्शन पार्टी में- मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ- महाराष्ट्र- कर्नाटक- सहित देश भर के दिग्गज शामिल हुए और बर बधू को आशीर्वाद दिया- तो समूचे मंडला जिला सहित लोकसभा छेत्र मंडला से हर छेत्र के- खास लोगों से लेकर आम लोग इस विवाह व रिसेप्शन समारोह में शामिल हुए- मंडला लोकसभा छेत्र के हजारों लोग व स्थानीय लोगों में एक चर्चा सुनने को मिला की- आज बहुत खुशी का माहौल है- बडे बडे राजनेता व बडे लोग बाहर से शादी कर लेते हैं- यंहा स्थानीय लोगों को पता ही नहीं चल पाता की- कब शादी हो गया- किंतू मंडला जिला के भाजपा नेता- पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्मतान मंडला सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी ने- अपनी विटिया व वेटा दोनो की शादी- अपने गांव से घर से ही करके- स्थानीय व छेत्रिय लोगों को जो सम्मान दिया है- ऐ बहुत ही प्रशंसनीय व सराहनीय है- श्री कुलस्ते जी के- सुपुत्र श्री वेदप्रकाश कुलस्ते के विवाह कार्यक्रम में- मध्यप्रदेश सहित समूचे देश भर से सैंकडों की संख्या में- राजनेता- उद्योग पती- व अधिकारी वर्ग के लोग शामिल हुए- तो स्थानीय लोगों के साथ साथ समूचे मंडला लोकसभा से- हर वर्ग के लोग हजारों की संख्या में इस विवाह व रिसेप्शन समारोह में शामिल हुए- सांसद महोदय के सुपुत्र के रिसेप्शन समारोह में एक विशेषता देखने को मिला कि- विवाह कार्यक्रम में शामिल- हर वर्ग के लोगों के लिए भोजन व्यवस्था एक साथ किया गया- किसी राजनेता या विशेष अतिथियों के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं था- आम लोगों से लेकर खास लोग सभी- एक साथ भोजन करते नजर आए- इस अवसर पर मंडला सांसद व श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने- रिसेप्शन समारोह में शामिल अतिथियों के प्रति अभार व्यक्त किया।