
मंडला जिला के बिछिया छेत्र में गांव में दिखा बाघ- गांव में बाघ दिखने की खबर से ग्रामीणों में दहशत
खबर मध्यप्रदेश के मंडला जीला से है- जंहा कान्हा नेशनल पार्क से लगे हुए गांव में-2 दिन से बाघ का मूवमेंट देखा जा रहा है- और अब तो बाघ ने हमला करना भी शुरू कर दीया है- बताया गया कि सरार टोला में एक गाय बाघ की हमले से घायल हो गया- तो वहीं डूंगरा गांव में शेर द्वारा एक बकरी का शिकार किए जाने की खबर भी निकल कर आई है- खेत पर काम कर रहे चश्मदीद ने बताया कि उसने खेत में बाघ को बैठा देखा था- जिसके बाद वह वहां से भागा और अपनी जान बचाई- वहीं- बिछिया क्षेत्र में भी इस समय बाघ का मूवमेंट बताया जा रहा है
*सराय टोला में बाघ ने गाय पर किया हमला*
बताते चलें की- सरार टोला में बाघ ने एक गाय पर हमला कर दिया- इस संबंध में चश्मदीद ग्रामीण ने बताया कि बीते रात करीब साढ़े-3 बजे उसके मवेशी पर बाघ ने हमला किया- जिसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हुए और आग जलाकर बाघ को भगाने की कोशिश करने लगे- बाघ कुछ देर के लिए पीछे हट गया- जिसके बाद गाय को वहां से हटाया और दूसरी जगह पर बांध दिया- लेकिन-10 मिनट बाद फिर टॉर्च जलाकर देखा तो बाघ उसी क्षेत्र में बैठा था- उन्होंने बताया कि गाय घायल हुई हैं- जिनका इलाज वन विभाग के द्वारा किया जा रहा है। *बाघ को रेस्क्यू करने की कोशिश जारी*
इस विषय में – वन विभाग के डीएफओ रितिमा नेताम ने बताया कि “अभी हमारी टीम ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर बनाये हुए है- अलग अलग टीम बनाकर बाघ को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है- जैसे ही बाघ की लोकेशन ट्रेस होती है- उसका रेस्क्यू किया जाएगा- वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर लगातार मुनादी के माध्यम से लोगों को सूचित किया जा रहा है- लोगों से धान की कटाई को रोकने की भी अपील की गई है- उन्होंने कहा कि अभी सबसे जरुरी जान बचाना है- धान 2 दिन बाद भी काटा जा सकता है।