
खरगोन पुलिस अधीक्षक ने बड़वाह अनुभाग के सभी थाना प्रभारीयों से ली घटित प्रकरणों की जानकारी
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/शनिवार को वन विभाग के बड़वाह रुद्राक्ष रेस्ट हाउस में खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने बड़वाह अनुभाग के सभी थानों घटित हो चुके अपराधों से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा की। उससे संबंधित विवेचना, साक्ष्य और प्रगति के बारे में थाना प्रभारी से जानकारी ली। थानावार गुम बालक बालिकाओं, महिलाओं को ढूंढने और लंबित गुम इंसान की समीक्षा भी की।यहां उन्होंने अधिक से अधिक गुम बालक बालिकाओं और गुम इंसान को ढूंढने के लिए निर्देश दिए। गंभीर लंबित अपराध, लंबित चालान और लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर इनका अधिक से अधिक निराकरण के लिए निर्देश भी एसपी ने दिए।इस दौरान अपराध से जुड़े कई बिन्दुओं पर और अपराध पर शिकंजा कसने के लिए कार्ययोजना तैयार की। इस दौरान दोपहर 12 बजे से शुरू हुई यह बैठक शाम 4.30 तक लगातार चली। इस बैठक में एसडीओपी अर्चना रावत सहित थाना प्रभारी बड़वाह बलराम सिंह राठौर,सनावद थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी,बलवाड़ा अनिल बामनिया, करही राजेन्द्र बर्मन बेड़िया थाना प्रभारी मौजूद थे।