खबर का असर -नगर परिषद ओंकारेश्वर में मवेशी पकड़ने की मुहिम हुई तेज
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
ओंकारेश्वर ( नि प्र )तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में प्रमुख चौराहे एवं मोहल्ले में बढ़ती मवेशियों की संख्या से परेशान नगर वासी व श्रद्धालु सोमवार को जयपुर की दो महिला श्रद्धालुओं को सांड द्वारा बुरी तरह जख्मी करने के बाद सिविल अस्पताल मांधाता ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ रविवर्मा ने उन्हें रवाना कर दिया था
घटी घटना के बाद नगर परिषद सीएमओ संजय गीते ने कड़े निर्देश देते हुए राजस्व निरीक्षक एवं स्वच्छता विभाग के कर्मचारी को कहा नगर में घूम रहे सभी मवेशियों को पड़कर यहां से दूर छोड़े जिससे अप्रिय घटना को रोक जा सके साथ अनुरोध किया है कि अपने पशुओं को बांधकर रखें अन्यथा जुर्बाने की कार्रवाई की जाएगी इधर नगर परिषद दरोगा जितेंद्र हटवाल के नेतृत्व में दर्जनों सफाई कर्मचारी मवेशियों को बड़े वाहन में मवेशियों को मशक्कत के साथ पकड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की देर रात तक मुहीम चलती रही जिसमें छोटे-बड़े मवेशियों के साथ उत्पाद मचा रहे सांडों को भी जैसे तैसे पकड़ने का प्रयास किया गया