
कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (डीडब्लूएसएम) की बैठक का आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा और सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट के द्वारा विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर 2024 से 10 दिसम्बर 2024 तक ’हमारा शौचालय हमारा अभियान’ के आयोजन के दौरान सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिए। अभियान के दौरान पात्र परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के कार्य आदेश वितरित किए जाने, व्यक्तिगत, सामुदायिक व संस्थागत शौचालयों की मरम्मत व रंगाई-पुताई किये जाने व ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम के स्टेटस को बनाए रखने के निर्देश दिए गए। सफाई कार्य में संलग्न स्वच्छता मित्रों को शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं व सुरक्षा का लाभ प्रदान किए जाने हेतु संबंधित विभागों के दायित्वों का निर्धारण किया गया। अभियान अवधि में ग्राम पंचायत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद समस्त पंचायतों से 3 सर्वश्रेष्ठ शौचालयों का चयन कर जिला स्तर में भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही समस्त जनपदों के 5 सर्वश्रेष्ठ शौचालयों का चयन कर अभियान समापन दिवस 10 दिसम्बर 2024 को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार प्रत्येक जनपद से 2 सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर का चयन कर करें। सर्वश्रेष्ठ 3 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों को समापन दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। योजना भवन में सम्पन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।