भारत संवाद न्यूज़ से ब्यूरो- शुभम गुप्ता
संवाददाता औंग, फतेहपुर।>>
नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। थाना क्षेत्र के दुर्गागंज गांव में खड़े दो ट्रकों से चोरों ने बैटरी खोलकर फरार होने का दुस्साहस किया। घटना के बाद ट्रक चालकों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी।
संवाददाता के मुताबिक : चोरी की जांच के लिए पुलिस ने हाईवे के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश की लेकिन नेशनल हाईवे अधिकारियों ने बताया कि कैमरे चालू नहीं हैं। इस खुलासे ने हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों ने:
इसे लेकर नाराजगी जताई और कहा कि हाईवे पर चोरों को खुली छूट मिल गई है। कैमरे और लाइट बंद होने के चलते जिले की सीमा असुरक्षित हो गई है। इस घटना ने हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों के बीच चिंता बढ़ा दी है।
पुलिस प्रशासन –
पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना ने हाईवे प्रबंधन और सुरक्षा तंत्र की लापरवाही को उजागर कर दिया है।