
एकादशी से माँ नर्मदा जी की पंचचौकी महाआरती का शुभारंभ किया जाएगा
कलेक्टर ने गोलमेज सभाकक्ष में बैठक कर पंचचौकी महाआरती की समीक्षा की
आपको बता दें की- मंडला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सोमवार को गोलमेज सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में माँ नर्मदा जी की पंचचौकी महाआरती करने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समिति के द्वारा सर्वसहमति से पास किए गए प्रस्ताव अनुसार माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में पंचचौकी महाआरती का शुभारंभ एकादशी से प्रारंभ की जाएगी। पंचचौकी महाआरती में जिले के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, श्रद्धालुओं और नागरिकों की सहभागिता जरूरी है। पंचचौकी महाआरती के लिए साउंड सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। आरती के लिए गानों का चयन किया जाएगा। स्क्रीन लगाई जाएगी, जिसमें संपूर्ण महाआरती प्रदर्शित होगी। पंचचौकी महाआरती का आयोजन करने के लिए पंडितों का समूह बनाकर उनकी वेशभूषा निर्धारित की जाएगी। आरती का सामान एवं प्रसाद की व्यवस्था ट्रस्ट के माध्यम से की जाएगी। कोई भी श्रद्धालु पंचचौकी महाआरती का आयोजन कर सकेगा। इसके लिए उससे विधिवत रूप से शुल्क लिया जाएगा। माहिष्मति घाट (रपटाघाट) से अतिक्रमण हटाकर दुकानें व्यवस्थित रूप से स्थापित की जाएगी। घाटों और मंदिरों का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाआरती माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में प्रतिदिन नियमित रूप से संपन्न की जाएगी। महाआरती का समय सर्दी के मौसम में सायंकाल 6:30 बजे और ग्रीष्मकाल में सायंकाल 7:30 बजे होगी। उन्होंने बताया कि किसी भी नागरिक के लिए विशेष अवसरों पर महाआरती का खर्चा उठाकर महाआरती कराने की सुविधा रहेगी। समिति के द्वारा खर्च की जा रही राशि का आय-व्यय ब्यौरा रखा जाएगा। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि पंचचौकी महाआरती के आयोजन के लिए ट्रस्ट का निर्माण किया जाएगा। नर्मदा नदी में नहाने वाले व्यक्ति व श्रद्धालुओं को साबुन का उपयोग न करने, कपड़े न धोने तथा पूजन व दूषित सामग्री विसर्जन न करने की समझाईश दी जाएगी। माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में सुरक्षा, पार्किंग एवं प्रकाश का प्रबंध किया जाएगा। माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में नाम परिवर्तन का बोर्ड लगाया जाएगा।
*कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने माहिष्मति घाट (रपटाघाट) का निरीक्षण किया*
बताते चलें की- कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सोमवार को माहिष्मति घाट (रपटाघाट) का निरीक्षण किया। माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में 12 नवंबर 2024 से माँ नर्मदा जी की पंचचौकी महाआरती प्रारंभ की जाएगी। पंचचौकी महाआरती में जिले के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, श्रद्धालु और मंदिर समितियों के प्रमुख शामिल होंगे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में पंचचौकी महाआरती के लिए चौक बनाने के निर्देश दिए। जिससे पंचचौकी महाआरती सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने माहिष्मति घाट (रपटाघाट) में साफ-सफाई और प्रकाश का प्रबंध करने को कहा। नर्मदा नदी के तट पर स्थित घास और काई की भी साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका मंडला उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।