Uncategorized

भ्रष्टाचार के विरुद्ध मंडला जिला में देखने को मिला अनोखा प्रदर्शन

पानी टंकी पर चडकर लोगों ने किया ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग

मंडला- आपको बता दें की- मध्यप्रदेश के मंडला जिला के- ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव व रोजगार सहायकों के द्वारा विकाश कार्यो में जमकर भरस्टाचार किया जा रहा है- और

ग्रामीणों द्वारा लगातार सासन प्रसाशन से भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की जाती है किंतू जांच नहीं किया जाता- और जांच न होने के कारण अब ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य हो रहे हैं- ऐंसा ही एक मामला मण्डला जिले की ग्राम पंचायत डेको- ग्वारा से निकल कर आया है- जंहा विकास कार्यो के नाम सरपंच सचिव व रोजगार सहायक के द्वारा करोङो रूपए का भ्रष्टाचार किया गया है- और ग्रामीणों

द्वारा ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच मांग की गई थी- किंतू आजतक यंहा किसी तरह की कोई जांच नहीं किया गया जिससे नाराज लोग अब विरोध प्रदर्शन शुरू करना दिए हैं- भारत संवाद न्यूज जिला ब्युरो दिनेश यादव ने बताया की- मंडला जिला के ढेंको गांव में लोग अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन करते नजर आए- बताते चलें की जिस तरह से शोले फिल्म में धर्मेंद्र अपनी मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए थे- ठीक उसी अंदाज में जनपद उपाध्यक्ष संदीप सिन्गोर दिखाई दिए- जनपद उपाध्यक्ष संदीप सिन्गोर भी अपनी मांग को लेकर गांव में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए- और उनके साथ गांव के-1 दर्जन से ज्यादा लोग भी पानी टंकी पर चढ़ गए- ऐ पूरा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा है- इस विषय में जनपद उपाध्यक्ष संदीप सिन्गोर ने कहा कि “क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम वाली स्कीम बहुत बडी भ्रष्टाचार किया गया है- लाखों रुपए के फर्जी बिल का भुगतान हुआ है- इसकी शिकायत वो लगातार उच्च अधिकारियों से कर रहे थे- किंतू शिकायत करने के-6 महीने बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने आजतक कोई कार्रवाई नहीं किया- और हम ग्राम पंचायत में हुए घोर भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग लोकर गांव वालों के साथ पानी टंकी पर चढ़ गए थे- आपको बता दें की- इसमें प्रसाशन की बडी लापरवाही सामने आई है- कि कोई भी जिम्मेदार ग्रामीणों को इतनी ऊंची पानी टंकी पर चडने से नहीं रोका- इस विषय में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!