
अष्टानिका पर्व के अवसर पर नंदीश्वर द्वीप मंडल विधान प्रारम्भ
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद–नगर में चातुर्मासरत आर्यिका सरस्वती माता जी के सानिध्य में नंदीश्वर द्वीप मंडल विधान 8 नवंबर से 15 नवंबर तक अष्टानिका महापर्व के अवसर पर अत्यंत श्रद्धा और भक्ति से मनाया जायेगा ।यह विधान विशेष तौर पर अष्टाह्निका पर्व में किया जाता है, अष्टाह्निका पर्व वर्ष में 3 बार कार्तिक, फाल्गुन एवं आषाढ़ मास में आते हैं । इन पर्वों के अलावा अन्य समय में जो भी विशुद्ध भावों से नंदीश्वर विधान करता है वह देवगति में जाकर साक्षात् ही जाकर पूजा विधान करता है । उक्त उदगार नगर में विराजमान आर्यिका सरस्वती माताजी श्री दिंगबर जैन पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर जी में विधान प्रारम्भ के अवसर पर कही।सन्मति जैन काका ने बताया की कार्तिक सुदी सप्तमी से कार्तिक सुदी पूर्णिमा तक चलने वाले अष्ट दिवसीय पर्व में श्रद्धालुजन नंदीश्वर द्वीप के 52 अकृतिम चैत्यालयों में विराजमान 5616 जिन बिंबो की पूजा अर्चना कर मोक्ष सुख प्राप्ति की कामना करेंगे।
सन्मति काका ने बताया बताया कि इस अवसर पर प्रतिदिन प्रातः7 बजे से पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा, सामूहिक पूजन दोपहर 1.30 बजे से मंडल जी की सामूहिक पूजन शाम 7.30 बजे से आचार्य भक्ति, गुरु वंदना मंगल आरती भक्ति धार्मिक क्लास का आयोजन किया जायेगा आठ दिनों तक चलने वाले नंदीश्वर द्वीप मंडल विधान की पूजन में प्रथम दिन अर्घ्य समर्पित किए गए । आर्यिका अनंत मति माताजी ने अपने उद्भबोधन में कहा की जैन दर्शन के अनुसार नंदीश्वर द्वीप में जाकर मनुष्य अकृतिम जिनबिंबो की पूजा नहीं कर सकते अतः भरत क्षेत्र में धार्मिक श्रद्धालु नंदीश्वर द्वीप की रचना कर अर्घ्य चढ़ाकर भाव सहित जिनेन्द्र देव के बिम्बों की पूजन कर धर्म लाभ लेते हैं। अष्ट दिवसीय पर्व के दिनों में श्रद्धालु जन विशेष रूप से व्रत, नियम, संयम का पालन करते हैं तथा यथाशक्ति एकासन, उपवास कर आत्मा के सच्चे स्वरूप का चिंतन करते हैं। आर्यिका महोत्सव मति माताजी ने बताया कि सरल, सहज एवं चित्ताकर्षक तथा भक्ति भाव से आपूरित इस विधान के करने से लोगों को सम्यक श्रद्धा के फल की प्राप्ति होती है।इस अवसर पर सभी समाजजन उपस्थित रहे।